चोर गिरोह का एक सदस्य शक्ति पुलिस की गिरफ्त में, 4 मई को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता

सक्ति- पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत चोर गिरोह का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आया है, उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 457,380,34 भादवि एवम अपराध क. 62/23, 99/23 दर्ज हुआ है,शातिर बकरी चोर गिरोह फरार आरोपी सक्ती पुलिस की गिरफ्त में है, आरोपी का नाम :- कुनाल कुमार बंजारे पिता जनीराम बंजारे उम्र 21 वर्ष साकिन हरदी थाना सक्ती है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 04.05.2023 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि बकरी चोरी मे फरार आरोपी कुनाल बंजारे अपने गांव हरदी में है जिसकी तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ साथ लेकर ग्राम हरदी रवाना हुआ आरोपी कुनाल बंजारे को हिरासत में लेकर थाना सक्ती लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बकरी चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से कुल 2000 रूपये जप्त किया गया, पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती (भा.पु.से) एम.आर. अहिरे द्वारा क्षेत्र मे हो रहे चोरियों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश प्राप्त होने से अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सक्ती) मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कुनाल कुमार बंजारे पिता जनीराम बंजारे उम्र 21 वर्ष साकिन हरदी थाना सक्ती जिला सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के चार आरोपियों को पूर्व मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है। अतः संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि उपेन्द्र यादव, आर. 294 बज्रसेन लहरे एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *