आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में भारत की आधिकारिक एंट्री हो गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की सूची में से लापता लेडीज का चयन किया गया है. किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 2 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
हालांकि लापता लेडीज (Laapataa Ladies) ने बंपर कमाई तो नहीं की लेकिन इसे सभी की खूब सराहना मिली थी. फिल्म को ऑस्कर में भेजने के देश के फैसले से किरण राव बेहद खुश हैं. खबर आने के बाद किरण राव (Kiran Rao) ने बयान जारी कर कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं.
इस मामले में किरण राव (Kiran Rao) ने कहना है कि “मैं बेहद सम्मानित और खुश हूं कि लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का प्रमाण है. टीम की कड़ी मेहनत और जुनून के कारण ही यह कहानी जीवंत हो सकी. सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने का एक सशक्त माध्यम रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भारत की तरह पूरी दुनिया में लोगों को पसंद आएगी.’
चयन समिति को दिया धन्यवाद
किरण राव ने ऑस्कर की आधिकारिक एंट्री करने पर चयन समिति को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, ”मैं चयन समिति और इस फिल्म पर विश्वास करने वाले सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देती हूं. इस वर्ष कई महान भारतीय फिल्मों के बीच चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो इस सम्मान के लिए बराबर की दावेदार थीं. इसके साथ ही किरण राव ने उनके दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को भी धन्यवाद दिया है.
बता दें कि किरण राव ने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका प्यार और समर्थन हमारे लिए सब कुछ है. उन्होंने कहा कि यह दर्शकों का विश्वास है जो उन्हें एक फिल्म निर्माता के रूप में रचनात्मक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.