दुनिया के बड़े हॉस्पिटलों में शामिल है लंदन का किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल, बोन मैरो में कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे चंद्रपुर के गोविंद अग्रवाल

लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती करवाए गए श्री गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के प्रबंध न्यासी गोविंद अग्रवाल चंद्रपुरिहा

उपचार कराने रायपुर से विशेष विमान से लंदन पहुंचे गोविंद अग्रवाल चंद्रपुरिहा

चंद्रपुर शहर सहित प्रदेश वासियों ने करी गोविंद अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना

सक्ति-श्री गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के प्रबंध न्यासी, समाजसेवी गोविंद अग्रवाल चंद्रपूरिहा को लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है,तथा गोविंद अग्रवाल का विगत दिनों स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें कैंसर संबंधी बीमारी हेतु भारत के बड़े जाने-माने चिकित्सालयों के सीनियर चिकित्सकों ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी

जिस पर गोविंद अग्रवाल एवं उनके परिवार जनों ने अपने मेडिकल डॉक्टरों की सलाह पर लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल जो कि बोन मैरो के ट्रांसप्लांट के लिए पूरी दुनिया में सर्वाधिक प्रसिद्ध है, वहां उन्हें भर्ती करवाया गया है, तथा गोविंद अग्रवाल का विगत कई महीनों से बॉम्बे हॉस्पिटल में कीमोथेरेपी के माध्यम से उपचार चल रहा था, किंतु स्थाई रूप से अपनी कैंसर संबंधित समस्या के निराकरण हेतु उन्होंने लंदन से उपरोक्त बीमारी का उपचार करवाने का निर्णय लिया है, तथा गोविंद अग्रवाल के लंदन के किंग्स हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उनके प्रशंसकों एवं चंद्रपुर क्षेत्र के नागरिकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, तथा 12 जुलाई को गोविंद अग्रवाल चंद्रपूरिहा विशेष विमान से स्वास्थ्य लाभ हेतु लंदन यूके के किंग्स हॉस्पिटल पहुंचे हैं

उल्लेखित हो कि चंद्रपुर के गोविंद अग्रवाल चंद्रपुरिहा सदैव अपने कार्यों से तथा चंद्रहासिनी ट्रस्ट के माध्यम से जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं,तथा उन्हें गोविंद चंद्रपुरिहा के नाम से ही लोग जानते हैं, वही श्री गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के भी सभी सदस्यों ने गोविंद अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है, तथा मां चंद्रहासिनी देवी से भी विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की मन्नतें मांगी है, वहीं गोविंद अग्रवाल छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल (रामू भैया) के अनुज भ्राता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *