कांकेर ट्रेवल्स की बस ने बचेली में दो गौ वंश को कुचला और एक्स एनजीओ ने बस संचालक को थाने में लाया

आज रात लगभग साढ़े 11 बजे कांकेर बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को परिचालन करते हुए दो गौ वंश को रौंद कर बिना रुके किरंदुल की ओर चले गए इस घटना के साक्षात गवाह भांसी के सरपंच अजय तेलाम जी थे और उन्होंने उसी समय बचेली के जनसेवक फिरोज नवाब को फोन किया और उसके बाद फिरोज नवाब ने AECS एनजीओ के संचालक गीतांजलि सरकार योमेश साहू और प्रदीप गुप्ता फोन से सूचना देकर घ्टनस्थल में पहुंचे और उक्त गौ वंश की दर्दनाक मौत से विचलित होकर रोड में ही बैठने का विचार विमर्श किया गया और उसके बाद एनजीओ ने रात के दो बजे उक्त मृत गौ वंश को पॉलिथिन बैग से ढक कर थाना जाने पर सुबह आने के लिए बोला गया


तत्पश्चात सुबह योमेष साहू और प्रदीप गुप्ता ने कांकेर बस को घेराबंदी कर बचेली थाना परिसर के पास रोक कर पूछताछ करने पर बस के परिचालक ने साफ इंकार कर दिया और अपनी बस से दुर्घटना से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया उसके पश्चात एक्स एनजीओ के संचालक गीतांजलि सरकार अरुणा परीक्षा योनेश साहू प्रदीप गुप्ता ने वार्ड 06 के निवासी बुलेश साहू के मुख्य मार्ग के घर के पास से जब सीसी टीवी का फुटेज दिखाया तो बस परिचालक ने माफी के मुद्रा में आ गए और एक्स एनजीओ को पैसे और मुआवजा देने के बोलने लगे तो एनजीओ ने पैसे लेने से साफ साफ इंकार कर दिया और थाना से आग्रह किया गया की इस तरह से मूक प्राणियों के लिए गति निरोधक के लिए बोर्ड लगाने का निवेदन किया गया और बस संचालक पे कोई कारवाई नही किया गया और बस को दोपहर को छोड़ दिया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *