पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

शक्ति- थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा के अंतर्गत 29 जुलाई को 10 लीटर 800 एम . एल अवैध देशी प्लेन शराब एवं मो . सा . के साथ आरोपी गिरफ्तार किया गया है,जांजगीर चाम्पा जिला पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब , जुआ , सट्टा एवं अवैध गांजा ब्रिकी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त होने पर उक्त निर्देशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था

आज दिनांक 29.07.2022 को थाना सक्ती पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीला , काला रंग का मोटर सायकल हिरो एच . एफ . डिलक्स क्रमांक सी . जी 11 ए जी 7533 मे अधीक मात्रा में अवैध देशी प्लेन शराब परिवहन कर सक्ती से हरदा की ओर जा रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा ( भा.पु.से ) विजय अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती ( एसडीओपी ) मोहम्मद तस्लीम अरीफ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती रूपक शार्मा के नेततृत्व में थाना सक्ती के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं गवाह के मुखबीर पर गवाहों को साथ लेकर हमराह स्टाफ के रवाना हुए राजापारा चौक सक्ती के पास घात लगाकर बैठे थे कि बुधवारी बाजार पारा सक्ती के तरफ से एक व्यक्ति नीला , काला रंग का मोटरसायकल हिरो एच . एफ . डिलक्स क्रमांक सी . जी 11 ए जी 7533 सवार होकर जाते मिले जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र सिंह सिदार पिता स्व . खीकराम उम्र 27 वर्ष साकिन हरदा थाना सक्ती का बताया एवं मौअर सायकल के हैण्डल में एक थैला में देश प्लेन शराब रखा हुआ था शराब परिवहन कर ले जाने एवं बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफ़ौ का नोटीस दिया गया जो उक्त देशी शराब को कब्जे में रख कर परिवहन करने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध लायसेंस नही होना लिख कर देने पर आरोपी सुरेन्द्र सिंह सिदार के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के थैला में 60 नग देश प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 एम . एल शराब भरा हुआ जुमला 10 लीटर 800 एम एल देश प्लेन शराब एवं उक्त शराब को परिवहन करने में उपयोग में लाया गया हिरो एच . एफ . डिलक्स क्रमांक सी . जी 11 ए जी 7533 को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया

आरोपी सुरेन्द्र सिंह सिदार पिता स्व . खीकराम उम्र 27 वर्ष साकिन हरदा थाना सक्ती के द्वारा धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम का अपराध का घटित करना पाये जाने से दिनांक 29.07.2022 के 14:20 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा , सउनि उपेन्द्र यादव , प्र . आर अजय प्रताप कुर्रे , प्र.आर. कमल किशोर साहू आर . विजय पटेल , आर . लक्ष्मीनारायण , आर . महेन्द्र राठौर , आर . जयनारायण कंवर , आर मनोज लहरे आर पुष्पनाथ भगत का विशेष योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *