कबीर प्राकट्य दिवस कार्यक्रम- गबेल समाज संगठन शक्ति द्वारा 4 जून को कबीर प्राकट्य दिवस कार्यक्रम आयोजित करने तैयारियां जोरों पर,21 मई को हुई समाज बंधुओं की बैठक, समाज के प्रतिष्ठित हस्तियों के सम्मान की जिम्मेदारी सौंपी गई रामकुमार गबेल को, समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का भी होगा सम्मान

सक्ति- आगामी 4 जून को शक्ति के गबेल समाज संगठन द्वारा कबीर प्राकट्य दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित करने तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, इसी श्रृंखला में 21 मई को शाम गबेल समाज संगठन शक्ति की बैठक प्रीतम सिंह गबेल के निवास में हुई,बैठक की अध्यक्षता डॉ अशोक गबेल ने की, तथा बैठक में उपस्थित सदस्य प्रीतम सिंह गबेल, नोबेल वर्मा,कबीर कुमार गबेल, रामकुमार गबेल,रमेश गबेल,टिकेश्वर गबेल, कुशलाल वर्मा,समय लाल वर्मा, राकेश गबेल,नितेश वर्मा, राजेश कुमार गबेल,डॉक्टर उत्तम गबेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे, तथा बैठक में प्रीतम सिंह गबेल के द्वारा संगठन को सुझाव दिया गया कि समाज को मोटिवेशन हेतु किसी भी अच्छे वक्ता को आमंत्रित किया जाए,समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सम्मान के संबंध में चर्चा कर 32 लोगों का नाम रामकुमार गबेल द्वारा समाज को सौंपा गया जिसमें उपस्थिति सदस्यों द्वारा 15 लोगों का नाम का चयन करने हेतु गबेल समाज संगठन शक्ति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक गबेल एवं शोभायात्रा के अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल द्वारा चयनित किए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया, तथा 15 प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सम्मान कमेटी द्वारा किया जावेगा, तथा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान 15 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा किया जावेगा तथा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा,कार्यक्रम में फ्लेक्सी, बैनर, विज्ञापन प्रकाशन, समाचार एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा किया गया कि गबेल समाज संगठन शक्ति में समस्त निवासरत परिवारों के द्वारा फ्लेक्स विज्ञापन में किसी भी पार्टी के नेताओं का फोटो एवं उनका पदनाम का उपयोग शक्ति के अंदर इस कार्यक्रम में नहीं किया जाएगा

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा कर निर्णय लिया गया कि गबेल समाज शक्ति के मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए नोवेल वर्मा के द्वारा राकेश गबेल एवं सुरेश गबेल के नाम को प्रस्तावित किया गया जिसको गबेल समाज संगठन शक्ति के द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया, वही 4 जून को गबेल समाज संगठन शक्ति द्वारा सामुदायिक भवन शक्ति में कबीर प्राकट्य दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाएगी तो वही शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों से समाज के युवा मोटर साइकिलों पर सक्ति पहुंचेंगे तथा सामुदायिक भवन में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे

उल्लेखित हो कि गबेल समाज संगठन द्वारा दूसरे वर्ष का यह आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर समाज के सभी वर्ग के लोग उत्साह के साथ जुटे हुए हैं,वरिष्ठ जन, युवा, महिलाएं एवं समाज की युवतियां भी कबीर प्राकट्य दिवस के इस अवसर पर श्रद्धा पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुई है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *