परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बीआईओपी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र

किरंदुल- चलित वर्ष वार्षिक कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा 2023” नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में “शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार” द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों उनके माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ रूबरू होते हुए परीक्षा सम्बंधित डर,तनाव,चिंता और अनेक समस्यों का सामना करने के लिए अपने विचार साझा किया।
उक्त कार्यक्रम में छात्रों द्वारा इस विषय पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था,इस तारतम्य में एनएमडीसी परियोजना बीआईओपी स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए एवं राजभाषा हिंदी का प्रयोग करते हुए अपने विचार ऑनलाइन माध्यम से “परीक्षा पे चर्चा पोर्टल” में साझा किया।यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि एनएमडीसी परियोजना विद्यालय के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के 20 विद्यार्थियों का “नई शिक्षा नीति” के सम्बन्ध में दी गयी विचारों को चयनित कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र शुक्रवार को प्रदान किया गया।

 

यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में सुमित कुंडू, सुमति मिस्त्री,सुमित साह,एस वंशिका पेडीरेड्डी,सृस्टि हलदर,अंजली साह,मेडिनेनी तेजस्वी,मीनल मरकाम,मेघा टीकेदार,महेश, लक्ष्मण राम मुचाकी,के यूनुस,मनीता कश्यप, कृष्णा विश्वकर्मा,कृति शर्मा,कुमकुम रेड्डी,मालती रावटे,वर्षा ठाकुर,वासुदेव कश्यप और विवेक कुमार शामिल हैं। ” परीक्षा पे चर्चा पोर्टल” में विद्यार्थियों के बेहतरीन सुझाव के लिए एनएमडीसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट समिति से एस बी सिंह (महाप्रबंधक-उत्पादन),बी के माधव (उपमहाप्रबंधक कार्मिक),एस गुहा (उपमहाप्रबंधक-वित्त) एवं परियोजना विद्यालय के प्राचार्य अरुमोय विश्वास व विद्यालय परिवार द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाये प्रेषित की गयी ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *