शक्ति के सरकारी अस्पताल को सवारने जीवनदीप समिति का हुआ गठन,प्रभारी मंत्री जयसिंह की अनुशंसा पर शक्ति विधायक महंत ने बनाई समिति

सकती- शक्ति शहर के दशकों पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सवारने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत ने जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अनुशंसा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में जीवनदीप समिति के गठन को मंजूरी दी है,जिसमें उपाध्यक्ष के रूप में जनपद पंचायत सकती के अध्यक्ष राजेश राठौर, जीवनदीप समिति के सदस्य के रूप में नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 05 की पार्षद निशा महबूब खान, वार्ड क्रमांक-17 की पार्षद एवं सभापति रीना गेवाडीन, सावित्री गबेल, ग्राम पंचायत नंदेली की सरपंच  ममता उराव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजू राठौर को नियुक्त किया गया है

तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में नवगठित जीवनदीप समिति यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन व्यवस्थित ढंग से करने की दिशा में कार्य करेगी, एवं छत्तीसगढ़ शासन की मंशाअनुरूप स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा दानदाताओं के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं में और अधिक बढ़ोतरी करने की दिशा में भी यह समिति कार्य करेगी, शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के गठन होने पर लोगों ने नए सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके कुशल नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य होने की बात कही है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *