21 जून को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम, सरस्वती शिशु मंदिर सक्ति में भी योग दिवस पर होगा योगाभ्यास

सक्ति– 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में जहां इस दिन योग को लेकर एक महा अभियान की शक्ल में इसे आयोजित किया जाएगा तो वही नवगठित सकती जिले में भी सरकारी, निजी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 21 जून को सुबह से ही योग के कार्यक्रम किए जाएंगे,नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन समुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पास 21 जून को प्रातः 07 से 08 बजे तक आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल अनुसार आयोजित किया जाएगा। 21 जून 2023 को एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अंतर्गत हर घर आंगन योग के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए प्राप्त दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा को नोडल अधिकारी और परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण जिला सक्ती को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार जिला/ जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय/ ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करने के निर्देश है, कार्यक्रम के आयोजन में कानून व्यवस्था, संपूर्ण तैयारी औरजनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती को और मंच निर्माण, ग्रीन गेट, कारपेट, चादर, गद्दे इत्यादि की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संभाग सक्ती को, साउंड सिस्टम तथा आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी ( ई एंड एम ) जिला सक्ती को दायित्व सौंपा गया है, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती को, योग प्रशिक्षक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। आवश्यक परिवहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी को, फायर ब्रिगेड, पेयजल टैंकर की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण साफ सफाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सक्ती को, स्वल्पाहार की व्यवस्था के लिए जिला खाद्य अधिकारी को, खेल संगठन, एनएसएस और एनसीसी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए खेल अधिकारी को, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय को, कार्यक्रम स्थल पर नगर सैनिकों की व्यस्था के लिए कमांडेंट, नगर सेनानी को, कार्यक्रम स्थल पर काढ़ा औषधि जलपान आदि के स्टाल के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को तथा मंच की साज-सज्जा, फूल माला इत्यादि के लिए उप संचालक उद्यानिकी को दायित्व सौंपा गया है

शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में भी 21 जून को होगा योगाभ्यास कार्यक्रम

सकती-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति के सभागार में विद्या भारती एवं सम वैचारिक संगठनों के तत्वाधान में विशाल आसन, योगअभ्यास व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने बताया कि विद्यालय के योग प्रशिक्षक चूड़ामणि साहू के द्वारा 21 जून 2023 बुधवार को सुबह ७ से८ बजे विद्यालय के सभागार में आयोजित विश्व योग दिवस समारोह में लोगों को जीवन उपयोगी योग,आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जायेगा। इस निःशुल्क आयोजन में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को योग आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा जिसमें विद्या भारती एवं सम वैचारिक संगठनों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है,ज्ञात हो विद्या भारती की मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति में प्रतिवर्ष योग दिवस पर योगाभ्यास एवं आसन के प्रदर्शन के साथ लोगों को योग का अभ्यास कराया जाता है पश्चात स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाता है,तदनुसार सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार द्वारा इस वर्ष भी आयोजन किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *