कर्नाटक में जंबूरी-भारत स्काउट गाइड के “इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी” में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का बजा डंका, शक्ति जिले से भी स्काउट अधिकारियों ने करी जंबूरी में सहभागीता, देश भर से 55000 एवं छत्तीसगढ़ से 275 प्रतिनिधियों ने करी भागीदारी

सक्ती- कर्नाटक राज्य के मूडबिद्री , मंगलूरु में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित “इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी” में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का बोलबाला रहा। छत्तीसगढ़ से राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के मार्गदर्शन में 275 की संख्या वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं स्टॉफ के दल ने भागीदारी की,”इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी” का आयोजन 22 से 26 दिसम्बर तक हुआ। आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करना तथा राज्यों की संस्कृति से परिचित कराना था, इस आयोजन में शक्ति जिले से भी भारत स्काउट गाइड के अधिकारी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रुप से जिला संगठन आयुक्त डीओसी राजकुमार पटेल, दीपक कुमार यादव,सागर दास महंत, किशन कुमार बरेठ, अनुराग बरेठ,धनेश्वर प्रसाद यादव, तूलेश्वर प्रसाद सिदार शामिल थे

इस वृहद आयोजन में देश- विदेश से 55 हजार स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स सहित अन्य ने भाग लिया,छत्तीसगढ़ राज्य के 21 जिलों से 275 की संख्या वाला दल राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डा. करूणा मसीह एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), सरगुजा शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ। स्टेट स्टॉफ के रूप में भूपेन्द्र शर्मा, अमित छत्री, दान बाहदुर सिंह, दिलीप पटेल ने भागीदारी की। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। “इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी” में प्रमुख रूप से राज्यों की संस्कृति एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। छत्तीसगढ़ के दल द्वारा लगाई गई राज्य प्रदर्शनी “इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी” में आकर्षण का केन्द्र रही,छत्तीसगढ़ी आभूषण, वेशभूषा, बस्तर आर्ट, आखेट, कृषि उपकरण, व्यंजन- खानपान आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा तीज त्योहार के तहत मड़ई मेला लगाया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक विवाह एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। राज्य के प्रतिभागियों ने एडवेंजर, साइट सीन, यूथ फोरम, फन गेम, हाइक, जंगल वॉक, औद्योगिक भ्रमण आदि इवेंट्स में भाग लेते हुए बैज प्राप्त किए

प्रतिभागी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने प्रतिदिन स्वच्छ भारत कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी की, कर्नाटक से लौटकर शक्ति जिले के जिला संगठन आयुक्त राजकुमार पटेल ने बताया कि कर्नाटक की यह जंबूरी सदैव यादगार रहेगी, तथा भारत स्काउट गाइड की ओर से जिस तरह से आगंतुकों के लिए व्यवस्थाएं एवं पूरा कार्यक्रम किया गया यह बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिनिधियों में भी पूरे कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह तथा सभी ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *