जगदलपुर। जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने कुपोषण मुक्ति के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं के साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्रों के बेहतर संचालन और पोषण वाटिकाओं के रखरखाव के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण मुक्ति शासन की प्राथमिकता है तथा जनआंदोलन बनाते हुए इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण मुक्ति के लिए बेहतर कार्य करने वाले सरपंच और पंचायत सचिवों को भी सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने सुपोषण अभियान में पर्याप्त रुचि नहीं लिए जाने पर बकावंड और बस्तर विकासखण्ड के परियोजना अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए भी हीमोग्लोबीन जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से निरंतर सहयोग लेने को कहा। कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनि बिस्वाल सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।