जे. एल. एन. डिग्री कॉलेज सक्ती में संपन्न हुए विभिन्न कार्यक्रम, बसंत पंचमी पर्व,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दीप सहज योग की जानकारी एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

सक्ती-स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कॉलेज सक्ती में बंसत पंचमी के अवसर पर भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार सरस्वती पूजा मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित हुए थे। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी। हर्षोल्लास के साथ पूजा-पाठ सम्पन्न कर प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण किया गया

जे. एल. एन. डिग्री कॉलेज सक्ती में पुण्यतिथि पर याद किया गये बापू

सक्ती-स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कॉलेज सक्ती में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन इस प्रमुख आंदोलन ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव कमजोर करने में बड़ा योगदान दिया। प्राचार्य ने बापू जी के प्रिय भजन राघुपति राघव राजा राम पतितपावन सीता राम को समस्त प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं के द्वारा गाया गया। इसलिए आज भी बापू जी को याद किया जाता है और साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

जे. एल. एन. डिग्री कॉलेज सक्ती में सहजयोग आज का महायोग कि जानकारी दी गयी

सक्ती– स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कॉलेज सक्ती में परमपूज्य माता जी निर्मला देवी छ.ग स्थित सहजयोग ध्यान केन्द्र रायपुर से आये हुए अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को सहजयोग की जानकारी दी गयी उन्होंने कहा सहज योग एक ध्यान पद्धति है जिसके द्वारा हम जीवन में धैर्य, आनंद, समाधान एवं प्रसन्नचित अवस्था को पाते है हम अपने अन्दर स्थित सकारात्मक ऊर्जा एवं पांच तत्वों (पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु, आकाश ) द्वारा उन्नति को पा सकते है। छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने कहा आज इस वर्तमान समय में स्वास्थ्य ही धन है इसे स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है इसके लिए योगाभ्यास करना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्य ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे

जे.एल.एन डिग्री कॉलेज सक्ती, का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

सक्ती – स्थानीय जे.एल.एन डिग्री कॉलेज सक्ती का वार्षिकोत्सव कार्यकक्रम 31 जनवरी 2023 को सम्पन्न हुआ सक्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना मुख्य अतिथि रही विशिष्ट अतिथि के रूप में एम. आर. आहिरे पुलिस अधीक्षक सक्ती, राजा धर्मेंद्र सिंह उपाध्यक्ष सक्ती शिक्षण समिति सक्ती, सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह पार्षद नगरपालिका सक्ती, रोहिताश्व चंद्र दोहरे सचिव सक्ती शिक्षण समिति सक्ती तथा पं. देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि एम. आर. आहिरे ने अपने उदबोधन में कहा कि अनुशासन छात्र की प्रगति में सहायक है अनुशासन में रहकर छात्र अपना चौमुखी विकास कर सकता है राजा धर्मेंद्र सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्रायें महाविद्यालय की रीढ़ है महाविद्यालय का विकास इन पर निर्भर है। पं. देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री ने अपने आर्शीवचन में कहा कि अनुशासन और छात्र एक दूसरे के पूरक है कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि एन. एस. एस. और एन. सी. सी. महाविद्यालय की गरिमा है उक्त अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने कहा- वार्षिकोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, युगल नृत्य, नाटक, कविता, की मनमोहक प्रस्तुति दी। नाटक में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से सवा एवं साथी तथा प्रहलाद एवं साथी ने प्राप्त की उसी प्रकार एकल नृत्य में रामलाल महंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, युगल नृत्य में बॉबी देओल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में भुवनेश्वरी एवं साथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. देवेन्द्र शुक्ल एवं सहा क्रीड़ा अधिकारी नारायण उपाध्याय के द्वारा किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *