राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में शासकीय हाईस्कूल परसदाखुर्द के कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर, बच्चों की प्रस्तुति पर मिला सम्मान

सक्ति- छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में शासकीय हाईस्कूल परसदाखुर्द ने जीते 5 पदक तथा जिले के एकमात्र इस विद्यालय से कुल 11 विधाओं में चयनित सबसे अधिक संख्या में 15 वर्ष के प्रतिभागी बच्चे शामिल हुये,विगत दिनों रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में 28 से 30 जनवरी 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नवीन जिला शक्ति के हाई स्कूल परसदा खुर्द के प्रतिभागीयों ने विभिन्न विधाओं में 5 पदक प्राप्त किए ।जिले ने कुल 11 पदक प्राप्त किए,जिसमें शा हाई स्कूल परसदाखुर्द ने रॉक बैंड 40 से अधिक लक्ष्मीनारायण क्षत्री एवं साथी प्रथम स्थान, वेशभूषा 40 से अधिक श्रीमती कमला दपी गवेल प्रभारी प्राचार्य ने द्वितीय स्थान ,फूड फेस्टिवल 15 से 40 में प्रतिमा कर्ष ,मंजू चौहान ,यशोदा द्वितीय स्थान ,बस्तरिहा नृत्य 15से40 में बबीता एवं साथी ने तृतीय स्थान ,तत्कालिक भाषण 40 से अधिक  राजेंद्र कुमार बेहरा तृतीय स्थान प्राप्त किए साथ ही शास्त्रीय संगीत हिंदुस्तानी शैली 40 से अधिक में दिनेश साहू प्रथम स्थान तबला वादन में 40 से अधिक कमलेश चौहान प्रथम स्थान गिटार वादन 15 से 40 वर्ष में राजू साहू प्रथम स्थान भौंरा 40 से अधिक पात्रिक एक्का द्वितीय स्थान भौंरा15 से 40 यशवंत पटेल तृतीय स्थान एवं खो-खो पुरुष 15 से 40 में भुनेश्वर एवं साथी तृतीय स्थान प्राप्त किए सभी को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया

 

इसके अतिरिक्त हाईस्कूल परसदा खुर्द के ही कलाकार बबीता चौहान , कमला दपी गवेल के भरथरी और लक्ष्मीनारायण एवम साथी के पंडवानी गायन को मुख्य मंच में प्रस्तुतिकरण का अवसर प्राप्त हुआ जिसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया एवम् आयोजको द्वारा पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शक्ति जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ,अतिरिक्त कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा ,प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण और मालखरौदा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रजनी भगत ,पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री ,शक्ति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज डहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ,तहसीलदार शक्ति मनमोहन प्रताप सिंह ,शक्ति नायब तहसीलदार शिव डनसेना ,प्रभारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग शक्ति हरि पटेल ,सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शक्ति अमर सिंह राज ,सहायक दल प्रभारी भोग सिंह, विभिन्न खेलों में टीम के साथ गए कोच मैनेजर राजेश नायक ,सुरेश जयसवाल ,खगेश भारद्वाज ,अनिश जायसवाल ,लता चंद्रा,मीना महेश्वरी, विजेंद्र पांडेय ,धनेश्वर पटेल ,विनोद उरांव ,चंद्र प्रकाश तिवारी, विजय तेली ,मोहन राठिया, चौरेंद्र पैकरा, दुर्गेश्वरी सिदार, ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। जिसमे सुरेंद्र सिदार ,जयंती खम्हारी ,दुर्गा बेहरा का विशेष सहयोग रहा,उक्त जानकारी शासकीय हाईस्कूल परसदाखुर्द के व्याख्याता राजेंद्र कुमार बेहरा ने प्रदान किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *