तिल्दा नेवरा तिल्दा नेवरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में सरपंच सोना श्रवण यदु के द्वारा बिते दिन नेवता भोज का आयोजन अपने भतीजे पंकज यदु एवं ऋतु यदु के शादी के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं नवीन प्राथमिक शाला बिलाड़ी में आयोजित किया गया। जिसमें तीनों विद्यालय मिलाकर लगभग 400 बच्चे लाभान्वित हुए। नेवता भोज कार्यक्रम में बच्चों को चावल, दाल, सब्जी के साथ लड्डू, पूड़ी एवं बड़ा खिलाया गया। इस अवसर पर हमारे संकुल प्राचार्य सुभाष चंद्र शर्मा के द्वारा सरपंच सोना श्रवण यदु को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा पूरे विद्यालय परिवार बिलाड़ी की ओर से नव दंपति पंकज यदु एवं ऋतु यदु को उपहार भेट कर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। नेवता भोज में मुख्य रूप संकुल प्राचार्य डॉ. सुभाष शर्मा, व्याख्याता बघेल सर, संकुल समन्वयक भूपेंद्र साहू, संतोष निषाद, अश्वनी शर्मा, राजकुमारी मात्रे सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, शाला प्रबंधन समिति सदस्य एवं ग्रामवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.