इंस्पायर अवार्ड- रायगढ़ के नटवर हाईस्कूल में 1 एवं 2 दिसंबर को संपन्न आयोजन में सक्ति जिले से 07 विद्यार्थियों का हुआ राज्य हेतु चयन, जिला नोडल अधिकारी सुरेश कुमार जयसवाल की उपस्थिति में बच्चों ने की थी सहभागीता

सक्ती-विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 06 से 10 तक के विद्यार्थियों से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत नवीन आईडिया/ मॉडल/ प्रोजेक्ट ऑनलाइन मंगाए जाते हैं। सत्र 2021-22 का जिला स्तरीय प्रदर्शनी दिनांक 01 एवं 02 दिसंबर को नटवर स्कूल रायगढ़ में आयोजित किया गया। सक्ती जिले से जिला नोडल अधिकारी सुरेश कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में 98 विद्यार्थियों ने अपना मॉडल प्रदर्शित किया इनमें से सर्वश्रेष्ठ 07 मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 18 एवं 19 जनवरी 2023 को दुर्ग जिला में आयोजित होगी। शास उमावि रगजा (सक्ती) से गीतिका साहू,शास उमावि कन्या अड़भार( मालखरौदा) से श्रद्धा जलतारे, शास उमावि सकर्रा से आस्था सारथी, शास उमावि छीतापड़रिया (जैजैपुर)से उषा चंद्रा, शास पूमाशा देवरघटा से कविता आजाद तथा शास पूमाशा पलसदा (डभरा) से विशाल उराँव का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिये हुआ है। डीईओ सक्ती बीएल खरे,जिला नोडल अधिकारी सुरेश कुमार जायसवाल विकासखंड नोडल अधिकारी नीलिमा बड़गे,चंद्रिका आर्मो, मीनाक्षी बैग,पुष्पलता एक्का, रामकुमार साहू,अनिरूद्ध सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *