सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम बलौदा में की 7 बड़ी घोषणाएं

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई घोषणाएं की गई है. भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में दो-दो रुरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। मुख्यमंत्री ने रोज़गार के नए अवसर बनाने की बात कही. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 20 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

यशोबंती साहू ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके जमीन पर लगे धान को एक कोटवार काट ले जाता है, बसना तहसीलदार ने उसका पट्टा बना दिया है। सभी जगह शिकायत कर चुकी हूं। उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि तहसीलदार गलत है तो निलंबित करें और कोटवार दोषी है तो बर्खास्त करें।

1. शिशुपाल पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित किया जायेगा।

2. बलौदा कॉलेज परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया जायेगा।

3. भदरा तालाब का गहरीकरण करवाया जायेगा।

4. बलौदा में ग्रामीण हाट बाजार का उन्नयन किया जायेगा।

5. सुरंगी नदी पर एनीकेट निर्माण करवाया जायेगा।

6. सरायपाली में अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा।

7. सरायपाली नगर में हर घर में नल जल पहुंचाया जायेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *