पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी भारतीय महिला टीम, कैसे उठाएं मैच का मजा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज के साथ करेगी। शनिवार रात भारतीय टीम पहला मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया ने हालिया कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस वक्त इंग्लैंड की टीम महिला टी20 रैंकिंग में तीसरे भारतीय टीम 5वें स्थान पर है।

कब होगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच 10 सितंबर, शनिवार को होगा।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच कहां होगा?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवर साइड ग्राउंड में होगा।

कितने बचे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस रात 11 बजे हो जाएगा।

कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच ?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच यह टी20 मैच सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। SONY TEN 1 & SONY TEN 1 HD channels इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

भारत की टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिगेज, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघा सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),राजेश्वरी गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *