प्रदेश स्तरीय पटवारी संघ का 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल हुआ प्रारंभ

कुम्हारी। छत्तीसगढ़ पटवारी संघ द्वारा शासन से अपनी 8 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ किया गया है। जिले से लगभग 137 पटवारियों ने मानस भवन के सामने उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। जिला सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी रणजीत कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व पटवारियों ने लंबित अपनी मांगों के पूर्ण न होने से आक्रोश जताया है और इस संदर्भ में पूरे प्रदेश में नाराज पटवारियों ने राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का समर्थन प्रदर्शित किया। ज्ञात हो कि वेतन विसंगतियों को दूर करने के साथ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के पटवारियों ने विगत 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया था साथ ही उन्होंने अपनी मांग पूरी नहीं हो पाने पर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की पूर्व चेतावनी भी दी थी इसी संदर्भ में उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया है।


पटवारियों की प्रमुख मांगें

वेतन विसंगति दूर करने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति एवं विभागीय नियमित परीक्षा संसाधन एवं भत्ते स्टेशनरी भत्ता अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता बढ़ाने पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक करने मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने एवं बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न किए जाने की मांग प्रमुख हैं। धरना स्थल पर राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश बंजारी, रणजीत कुमार मिश्रा जिला सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी, प्रांतीय संयोजक रत्नेश सिंह भदोरिया, विमल गजपाल ताराचंद मेश्राम रविकांत मुकेश सोनी सुदेश गुप्ता राजेश, अनीता साहू अर्चना वर्मा नेहा देवांगन यामिनी साव सहित जिले भर के पटवारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

वर्शन
दुर्ग जिले के 137 पटवारी हड़ताल पर हैं राज्य शासन द्वारा पटवारियों को संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है डिजिटल संसाधन के ना होने से कार्य में विलंब होता है प्रत्येक पटवारी शासन के 32 विभागों से जुड़ा होता है इन परिस्थितियों में संसाधन के उपलब्ध ना होने के कारण अत्यंत कष्टों से गुजरना पड़ता है इसी प्रकार 8 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण किया जावे ताकि

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *