आईएएस एसडीएम रैना जमील की उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला असौन्दा में आयोजित हुआ भव्य क्राफ्ट मेला

एसडीएम रैना जमील ने स्कूली बच्चों की सुंदर कलात्मक प्रस्तुति पर करी उनके प्रयासों की प्रशंसा,रैना ने कहा– बच्चे शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी करें सक्रिय भागीदारी

03 नवंबर को आयोजित क्राफ्ट मेले में विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं सहित सहित विद्यार्थियों ने भी करी उत्साह के साथ सहभागीता

सक्ती-सक्ती विकासखंड के ग्राम असौंदा में भव्य क्राफ्ट मेला का आयोजन 03 नवम्बर को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के संयोजन से किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने सुंदर व कलात्मक चीजें बनाकर प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम की अतिथि सक्ती आईएएस एसडीएम  रैना जमील थी

एसडीएम रैना ने बच्चों की बनाई कलात्मक चीजों का अवलोकन किया और कहा कि सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं उनका कार्य सराहनीय और प्रशंसनीय है,एवम आयोजन के दौरान भाग लेने वाले सभी बच्चों को संकुल के सीएससी द्वारा पुरस्कृत किया गया,बच्चों की कलात्मक विधाओ को निपुण करने में संस्था प्रमुख साहिल सिंह एवं रजनी साहू तथा पूर्व माध्यमिक शाला के समस्त स्टाफ का योगदान रहा

उल्लेखित हो की शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा को पूरे ब्लॉक में मॉडल बालवाड़ी केंद्र के रूप में भी विगत दिनों राजधानी रायपुर से आई शिक्षा विभाग की टीम ने चयनित किया था, तथा इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी करवाई जाती है, एवं इस संबंध में रजनी साहू ने बताया कि उनके विद्यालय में बच्चों को शिक्षा में निपुण बनाने के साथ-साथ खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधियां,रचनात्मक गतिविधियां,एवम कलात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करवाई जा रही है एवं बच्चों में भी इस बात को लेकर काफी उत्साह है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *