ज्ञापन में नवगठित जिले के स्थाई मुख्यालय को शहर सीमा में ही रखने सहित अनेकों जनहित से संबंधित रखी मांग

शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सक्ती-शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा 25 अगस्त को संपन्न बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 26 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शक्ति पहुंचकर नव पदस्थ प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम सुश्री रैना जमील को एक ज्ञापन सौंपा है, तथा ज्ञापन में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा नवगठित जिला मुख्यालय का स्थाई रूप से कार्यालय एवं अन्य सह आवासीय परिसरों का स्थल चयन शहर सीमा के अंतर्गत ही रखने, शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की ओर से आने वाले समय में जिला मुख्यालय निर्माण के लिए संभावित मार्गदर्शक कमेटी में श्याम सुंदर अग्रवाल का नाम नामांकित करने, नवगठित शक्ति जिले का नामकरण केवल शक्ति ही रखने, शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पत्रकार साथियों के लिए शहर सीमा अंतर्गत अन्य शहरों की तरह रियायती दरों पर शासकीय आवासीय भूखंड उपलब्ध करवाने एवं प्रेस कंपलेक्स का निर्माण करने संबंधी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है, साथ ही इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की ओर से छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व पुनर्वास मंत्री एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को भी उपरोक्त मांगों का ज्ञापन प्रेषित करने की बात कही गई है,एवं शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की ओर से 26 अगस्त को एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष ईश्वर लोधी एवं उपाध्यक्ष रामनारायण गौतम मौजूद थे, एवं इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अन्य सदस्यों में सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष तपेश शर्मा,कोषाध्यक्ष संमस्तरेज पप्पू खान, मोहन लाल देवांगन,शकील अहमद,राजीव लोचन ठाकुर, मेम कुमार साहू,रंजन सिन्हा,भी मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *