रामपुर विधानसभा में राजा धर्मेन्द्र सिंह सहित कांग्रेसियों ने निकाली आज़ादी की गौरव यात्रा

सक्ती- कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई, ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली से महात्मा गांधी को याद करते हुए और भोजली पर्व की पूजा करने के बाद यात्रा शुरू की गई।ग्राम पंचायत घिराना, ग्राम पंचायत बेहरचुआ , ग्राम पंचायत रामपुर, ग्राम पंचायत नोनदरहा, ग्राम पंचायत करतला , ग्राम पंचायत कुदमुरा में समापन हुआ,यात्रा में पूर्व विधायक प्यारे लाल कंवर भी उपस्थित रहे। राजा धर्मेद्र सिंह का स्वागत जगह जगह हुआ और सारे कांग्रेसियों का आज़ादी के गौरव यात्रा में जोशीला अंदाज़ में भाग लिया और सफल बनाया। बेहरचुवा में स्व: भुनेश्वर राठिया को श्रदांजलि अर्पित की।
राजा धर्मेन्द्र ने कहा आज़ादी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी थी और आज़ादी दिलाई। देश की प्रगति में कांग्रेस सरकार की योगदान है। आज़ादी के लिए शहीदों को नमन किये। पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने पुराने और नए कांग्रेसियों का सम्मान गमछा पहना कर किया।


साथ मे अशरफ खान, जीवित राठिया, शेखर यादव, नंदकिशोर सारथी, कृष्णा प्रजापति, छोटू राम गबेल, रामभरोस राठिया, ननकी दाऊ, ओंकार श्रीवास, रामसिंह राठिया, त्रिवेणी राठिया, शुभद्रा राठिया, दिलेश्वर राठिया, मोहम्मद खान, अशोक सिंह, कमल कुमार राठिया, प्रीतम सिंह राठिया, बसंत खूंटे, बोधेश्वर राठिया, एम डी महंत, कुशल दास , नसर खान, प्रमोद सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदयात्री शामिल रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *