बचेली में नव पदस्थ जिला दंडाधिकारी आनंदराम नेताम ने पालिका में लिए बैठक बचेली की स्वच्छता को लेकर सजग

लौह नगरी बचेली में नव पदस्थ एसडीएम आनंद राम नेताम ने बचेली में कमान संभालते ही बचेली नगर को स्वच्छता के लिए अपनी कमर कसी और बचेली पालिका में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव के सभी पार्षद फिरोज नवाब,रीना दुर्गा,दमयंती साहू अर्चना उईके एल्डरमैन ब्रह्मा और सुशीला नियाल के साथ
चैंबर आफ कामर्स बचेली के उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी मंत्री विक्रम अग्रवाल के साथ पालिका अधिकारी देवेंद्र पहाड़ी के साथ कर्मचारी प्रधान जी और हेमंत मंडावी और विश्वजीत मलिक उपस्थित थे|


एसडीएम आनंद नेताम आज के इस विशेष बैठक में बचेली शहर में पॉलिथिन को लेकर काफी गंभीरता से विचार विमर्श किया और इसके लिए वे व्यापरीयो की और से उनके पदाधिकारी को बुलाया इसके बाद वे स्वय बाजार के बीच सभी व्यापारियों के साथ बैठक करने का आश्वाशन भी दिया और पॉलिथिन को लेकर बेहद सजग जिला द्डाधिकारी ने पॉलिथिन के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंध के साथ सजा का प्रावधान को भी विस्तार से बताया इस बैठक के पश्चात पालिका अध्यक्ष ने आभार जताया और एसडीएम को ये आश्वासन भी दीए की आपकी इस सजगता के लिए पालिका प्रशासन के साथ सभी जनप्रतिनिधि आपके साथ सदेव सहयोगात्मक रहेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *