पांडातराई थाने क्षेत्र में खूब फल फूल रहा अवैध जुआ सट्टा शराब का कारोबार

आखिर पांडातराई पुलिस क्यूं नही कर पा रही कार्यवाही हर तरफ शराब जुआ सट्टा चरम पर
थाना पांडातराई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में जिसमे 59 गांव आते है साथ साथ पांडातराई नगर पंचायत भी है इन इलाकों में पांडातराई पुलिस नाकाम साबित हो रही है कार्यवाही का अभाव ही कहे की दिनों दिन अवैध शराब, जुआ सट्टा का कारोबार फलता फूलता हुआ इलाके में नजर आ रहा है लेकिन शायद पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बनते नजर आ रहे है आखिर क्यों पुलिस सही मायने में मुस्तैदी से अपनी कार्य नही कर रही है ये एक गंभीर और बड़ा सवाल है।
महिलाएं और बच्चे भी जूए सट्टे में लगा रहे दांव
गरीब तबके के लोग भी अपनी गाढ़ी कमाई एक रुपए से अस्सी रुपए बनाने के चक्कर में गवां रहे है अब छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं तक इसमें लिप्त नजर आ रही है लेकिन पुलिस के कार्यवाही का अभाव के कारण इन सटोरियों के हौसले बुलंद है कभी कभार खानापूर्ति के लिए पुलिस द्वारा छोटी मोटी कार्यवाही कर दी जाती है लेकिन जो बड़े पैमाने में सटोरिए अवैध रूप से लगातार सट्टा का कारोबार कर रहे है या क्रिकेट मैच के जरिए या ताश पत्ती जुआ संचालित कर रहे है उन्हे नजर अंदाज किया जाता है आखिर क्यों पांडातराई पुलिस जुआ सट्टा ताश क्रिकेट मैच के जरिए अवैध कारोबार पर लगाम नही पा रही है ये अपने आप में एक गंभीर सवाल खड़ा कर रही है कही न कही संदेह को जन्म दे रही है अब देखना ये है की आखिर कब इस अवैध जुआ सट्टा के कारोबार को पांडातराई पुलिस काबू में करती है या फिर इसी तरह सब चलता ही रहेगा।
आखिर कब रुकेगा अवैध जुआ सट्टा का कारोबार
क्षेत्र की जनता के मन में ये सवाल है की आखिर कब रुकेगा ये अवैध जुआ सट्टा का कारोबार उनके मन में ये हमेशा डर बना रहता है की कही हमारे भी बच्चे या बड़े इसका शिकार न हो जाए जिससे उनके भविष्य की चिंता होती रहती है आमजनों का कहना है की अगर सही तरीके से पांडातराई पुलिस अपना कार्य करेगी तो निश्चित ही इस पर काबू पाया जा सकता है सभी क्षेत्र वासियों ने अपील किया है की इस अवैध जुआ सट्टा पर खासतौर से कार्यवाही कर पूरी तरह से इस पर लगाम लगाने की बेहद ही जरूरत है जिससे हमारे समाज में शांति हो और कोई बुराई उत्पन्न न हो।
अवैध शराब बिक्री को भी रोकने में नाकाम
क्षेत्र में जमकर अवैध शराब बिक रहा है आसानी से होटलों पान की दुकानों में बैठाकर शराब परोसी जा रही है लेकिन थाना प्रभारी को यह सब नजर न आना समझ सकते है की मामला क्या है जगह जगह पांडातराई का इलाका मयखाना बना हुआ है इससे अपराध बढ़ता ही जा रहा है छोटे छोटे बच्चे भी आसानी से इसके गिरफ्त में आकर नशे का आदि बन रहे है इसलिए नाबालिक वर्ग अपराध की ओर अग्रसर है कुल मिलाकर हर मोर्चे पे पांडातराई पुलिस नाकाम साबित हो रही है अगर सही मायनों में पुलिस सक्रिय रहती तो कई अपराधों को रोका जा सकता है लेकिन पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है अब किस पर उम्मीद करे कार्यवाही की अब तो उम्मीद बेमानी सी लग रही है ।
पांडातराई थाने क्षेत्र में बढ़ता हुआ अपराध चिंता का विषय
एक तरफ जहां जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक महोदय लगातार बैठक कर अपराध को रोकने पहल कर रहे है अनेक उपाय करने के भी संदेश दे रहे है लेकिन शायद पांडातराई पुलिस क्यूं इन अपराधो को रोकने में सक्षम नजर नही आ रही है लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है गुड़ फैक्ट्रियों में चोरी,अवैध कबाड़ी के धंधे, अवैध शराब का कारोबार इन दिनों पांडातराई में चरम पर है पुलिस सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन नजर आ रही है कबीरधाम जिले के कप्तान लगातार आदेश दे रहे है लेकिन शायद पांडातराई के प्रभारी गंभीरता से नहीं ले रहे है जिसका नतीजा अपराध बढ़ता ही जा रहा है अब देखना ये है की आखिर अपराधों पे किस तरह काबू पाया जाता है।
कबीरधाम में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ पुलिस अधीक्षक की कोशिश को प्रभारी कर रहे नाकाम
पुलिस अधीक्षक महोदय तो लगातार प्रयास कर रहे लगातार बैठक भी कर रहे है दिशा निर्देश भी दे रहे है जिससे अपराधों को रोका जा सके लेकिन फिर भी अपराधों में कमी के बजाय बढ़ता ही जा रहा है जिससे की एक बड़ा सवाल खड़ा होता है की आखिर क्यों पुलिस नाकाम साबित हो रही है जिले में कोई भी कभी भी चाकू मारने से लेकर बड़े से बड़ा अपराध हो रहा है जिसे गंभीरता पूर्वक लेने की जरूरत है ठोस कार्यवाही की जरूरत है अवैध जुआ सट्टा ,शराब को रोकने की जरूरत है जिससे कुछ हद तक अपराधों में कमी आ सकती है।
अवैध कबाड़खाना का भी हो रहा कारोबार
इस इलाके में अवैध कबाड़ खाना भी चल रहा जिसमे अधिकांश चोरी का माला खपाया जाता है चोरी की वारदातें भी बढ़ चुकी है गुड़ फैक्ट्री की सामान भी काफी मात्र में चोरी हो रही है जिसे रोकने में पुलिस नाकाम है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *