पति की बेरहमी: पत्नी को ले गया जंगल, झगड़ा होने पर चाकू से किए कई वार, पत्तों से ढंका शव और फिर..

दिल्ली के जैतपुर निवासी एक युवक ने बृहस्पतिवार शाम को अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस कर्मी ने पत्नी की हत्या कर कालिंदी कुंज थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी ने चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को पाली चौकी इलाके में अरावली की पहाड़ियों में पत्तों से ढंक दिया था। आरोपी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। उसे संदेह था कि उसकी पत्नी के एसडीएम कार्यालय में तैनात सीनियर अधिकारी से अवैध संबंध हैं। इसके बाद शुक्रवार सुबह कालिंदी कुंज थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। सूरजकुंड थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मूलरूप से गांव भाईयान, थाना पहासू जिला बुलंदशहर, यूपी निवासी मो. निजामुद्दीन(25) अपनी मां के साथ गली नंबर-चार,  खड्डा कॉलोनी जैतपुर भाग-दो में किराए पर रहता है। वह दिल्ली सिविल डिफेंस में हाउस फायर पार्टी के तौर पर काम करता था। जनवरी, 21 में उसकी पोस्टिंग डीएम ऑफिस लाजपत नगर में थी। यहां पर सिविल डिफेंस कर्मी राबिया से जान-पहचान हुई और दोनों की दोस्ती हो गई। 11 जून, 2021 को दोनों ने साकेत कोर्ट में शादी कर ली थी। कुछ समय बाद मो. निजामुद्दीन उस पर संदेह करने लग गया। उसे लगता था कि एसडीएम ऑफिस में कार्यरत एक अधिकारी से राबिया के संबंध हैं।

आरोपी के मुताबिक, उसने शव पाली रोड पर फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस पाली रोड पहुंची। यहां मुख्य मार्ग से करीब बीस फीट अंदर अरावली की पहाड़ियों में एक शव पड़ा दिखा। युवती के गले पर कटने के निशान थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन थाना सूरजकुंड में पहुंचे।

मो. निजामुद्दीन साजिश के तहत राबिया को गुरुवार रात को मोटरसाइकिल से पाली रोड पर सूरजकुंड के जंगल में ले गया। यहां पर अवैध संबंधों की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर आरोपी मो. निजामुद्दीन ने चाकू से राबिया पर हमला कर दिया। आरोपी ने राबिया के गर्दन में चाकू से कई वार किए थे।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *