सरपंचो में मानपुर सरपंच के अविश्वास के प्रति खासा रोष व्याप्त ,बैठक कर एक स्वर में निंदा प्रस्ताव पारित

तिल्दा, दिनांक 27 अगस्त 2021 सरपंच संघ जनपद पंचायत तिल्दा के का जनपद सभागार में बैठक आहूत किया गया जिसमें कार्यवाही की शुरूआत में इस कार्यकाल में जनपद पंचायत तिल्दा के दिवंगत हुए सरपंच साथियों ,जनपद पंचायत तिल्दा परिवार के दिवंगत शासकिय कर्मचारीयो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।। ततपश्चात कल हुए अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से मानपुर सरपंच श्री साकेत साहू को पद से पंचों ने गिराने का जो कृत्य किया है उसकी सभी सरपंच संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक स्वर में घोर निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया व सरपंचों में अपने बीच से एक साथी की कुर्सी चली जाने पर खासा रोष व्याप्त है। सभी सरपंचों ने अविश्वास मत से कुर्सी खोये साकेत साहू को वापस उनकी कुर्सी पर लाने के लिए उचित माध्यम से ज़रूरी लड़ाई लड़ने में सभी ने संघ के माध्यम से सहयोग करने की बात कही ।। साथ ही साकेत साहू को वापस उनके वापस उनके पद पर पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया।। आज का मीटिंग इस कार्यकाल के सरपंचो के लिए प्रथम बार विभागीय तौर पर आमन्त्रित मीटिंग था जिसमें जनपद सीईओ के द्वारा मीटिंग आहूत करके उपस्थित ना रहने से भी सरपंचों ने नाराजगी जाहिर की एवं एडिशनल सीईओ जी को पुनः जल्द से जल्द प्रशासनिक मीटिंग आहूत करने के लिए कहा।। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर सरपंच संघ के संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच चर्चा हुई , जिसमें जनपद सीईओ के माध्यम से शासन को विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन सौंपने पर चर्चा किया गया ।जिन मांगों में प्रमुख तौर पर वर्तमान s-o-r में परिवर्तन करने , धारा 40 हटाने , अविश्वास प्रस्ताव मैं संशोधन संशोधन करने की बात कही गई क्योंकि सरपंच पूरे गांव के जनता के द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि होता है इसे कुछ पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाना उचित नहीं ,, साथ ही सम्मानीय मानदेय प्रदान करने की मांग हेतु सीईओ का माध्यम से शासन के नाम पर ज्ञापन सौपने की भी बात रखी गई।।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *