पति और उसके परिजन ही निकले हत्यारे सभी आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

मामला जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र का

सक्ती-जांजगीर चांपा जिला के सारागांव थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला बड़ा मामला सामने आया है,जहां आरोपी पति और उसके परिवार वालों ने नवविवाहित महिला को मौत के घाट उतार दिया,और उसके शव को अर्धजली अवस्था में एक बोरी में भरकर सोन नदी पर फेंक दिया। साथ ही साथ आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की साजिश रची और मृतिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट सारागांव थाने में दर्ज कराई गई। आरोपियों की रिपोर्ट पर सारागांव पुलिस गुम इंसान क्रमांक 16/2021 कायम कर मामले पर विवेचना कर रही थी। उसी दरमियान बम्हनीडीह पुलिस को अपने थाना क्षेत्र के कपिस्दा नामक गांव पर स्थित सोन नदी में बोरे में भरी हुई संदिग्ध अवस्था में अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई मृतका की शिनाख्त के पश्चात पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के दौरान हत्या की इस संगीन वारदात का खुलासा हुआ। चांपा एसडीओपी श्रीमती पद्मश्री तंवर की दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर सारागांव पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई, और नवविवाहित से जुड़े हरएक तथ्यो को बारीकी से जांच की जा रही थी। मामले पर नवविवाहित मृतिका नंदिनी बरेठ के पति रोहित बरेठ को पुलिस हिरासत में लेकर संबंधित मामले पर पूछताछ की गई। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि 30 अप्रैल 2021 को उसकी शादी नंदनी बरेठ नामक 20 वर्षीय युवती से हुआ था शादी के कुछ दिनों पश्चात दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था जिसकी वजह से वह तंग आकर अपने पिता व अन्य दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर नंदिनी की मौत की साजिश रच डाली और अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 AE-6027 पर लोडकर बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा पर स्थित सोन नदी पर फेंक आए। फिलहाल सारागांव पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी पति रोहित बरेठ मोहित बरेठ ससुर रामधन बरेठ और दामाद माखन बरेठ के विरुद्ध अपराध की धारा 302, 201, 34 भादवी का प्रकरण कायम कर आरोपियों द्वारा उक्त अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर उक्त अपराध में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त की गई अन्य वस्तुओं को जप्त कर मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करने की बड़ी कार्यवाही की गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *