NH-930 सड़क निर्माण के बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य में ठेकेदार के बड़ी लापरवाही, बिना सेफ्टी के पोल के उपर चढ़कर कार्य कर रहे कर्मचारी, बना जान का खतरा…. देखें वीडियो

बालोद- जिले के नेशनल हाइवे 930 पर झलमला से शेरपार तक सड़क निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां सड़क निर्माण कार्य अंतर्गत बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य में लगे कर्मचारी मजदूरो के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सड़क ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल नही रखा जा रहा है। बिजली शिफ्टिंग में लगे मजदूर कर्मचारी बिना सुरक्षा कवच पोल के ऊपर चढ़कर काम कर रहे है। बिना हेलमेट, बिना दस्ताने और अन्य सुरक्षा समानो का उपयोग किये बिना ही कर्मचारी बड़ी बड़ी पोल पर ऊपर चढ़ रहे है। 33 केव्ही तारो को छू रहे है। बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे इस काम से से भविष्य में बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता। वही मामले में बिजली विभाग के ईई टीएल सहारे की माने तो टेंडर के अनुसार पोल शिफ्टिंग का काम सड़क ठेकेदार करवा रहा है। सुरक्षा मानकों का ध्यान रख काम करने पहले ही ठेकेदार को सूचित किया गया है। ये जवाबदारी सड़क ठेकेदार की है। वही पीडब्ल्युडी नेशनल हाईवे के एसडीओ टीकम सिंह ठाकुर की माने तो सड़क ठेकेदार किसी अन्य ठेकेदार से पोल शिफ्टिंग का काम करवा रहा है। बिना सेफ्टी कार्य किये जाने पर एसडीओ ने सड़क ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात कही है|

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *