कोरोना विस्फोट के बाद सरकारी स्कूल बंद, 31 छात्र निकले संक्रमित

देशभर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु का एक स्कूल उस समय कोविड-19 हॉटस्पॉट (Covid-19 Hotspot) में बदल गया जब यहां 31 छात्र कोरोना से संक्रमित (Students Tested Positive) हो गए. यही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के 10 माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कोरोना विस्फोट होने के बाद इस सरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. वहीं तमिलनाडु में भी लगातार नए मामले आ रहे हैं और वहां पर कोरोना के 2,722 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

स्कूल को सेनेटाइज करा दिया गया है. तमिलनाडु के अंडीपट्टी (Andipatti) में एक स्कूल 31 छात्रों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया.  कल शुक्रवार को अंडीपट्टी के थेनी शहर के एक सरकारी स्कूल में कोरोना के कई नए मामले मिले. स्कूल अस्थायी रूप से बंद जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि अंडीपट्टी के थेनी शासकीय माध्यमिक विद्यालय ये नए मामले सामने आए हैं. छात्रों के अलावा, 10 माता-पिता भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला शिक्षा विभाग ने संभावित बड़े खतरे को देखते हुए स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्कूल के छात्रों और अभिभावकों को खुद को आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है. महामारी के नए मामले में ज्यादा वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया में जुट गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्कूल को सेनेटाइज करा दिया है. इस बीच देश के कई अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां पर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,722 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कल शुक्रवार को राज्य में कोरोना के कुल 34,96,321 मामले दर्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से कोई नई मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक 38,028 मरीजों की मौत हो चुकी है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *