शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति में हुआ Y-20 कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयोजन, रेड रिबन के अंतर्गत हुई क्विज प्रतियोगिता

सक्ति- शक्ति विकासखंड के जेठा में स्थित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में Y 20 कार्यक्रम का आयोजन “युवा शक्ति ही देश का भविष्य”शासकीय 22 फरवरी को भारत सरकार,छ .ग. सरकार और शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार संपन्न हुआ,कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर भाषण, निबंध, वादविवाद, परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित किया गया। संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) किया गया। उन्होंने y 20 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रो डी पी पाटले द्वारा G 20 और Y 20 के महत्व और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, प्रो शत्रुघन अनंत, प्रो अजय देवांगन, प्रो पीताम्बर सिदार, प्रो ललित सिंह, प्रो ऋतु पटेल, प्रो महेन्द्र यादव, प्रो यज्ञ राठिया एवं छात्र छात्राओं में प्रकाश बरेठ, दिप्ती,पूनम यादव,प्रतिमा , शांति, तन्नू,बिरसिंह, राधिका, साक्षी, परमानंदगिरिजा,दीपिका,किरण,अंजना, उपस्थित रहे

क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में रेड रिबन के अंतर्गत संपन्न हुई क्विज प्रतियोगिता

सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में रक्तदान और एड्स नियंत्रण पर निबंध और क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, प्रो विजय देवांगन, प्रो शत्रुघ्न अनंत, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े, प्रो ऋतु पटेल, प्रो महेन्द्र यादव, प्रो सीमा साहू, प्रो ज्योति यादव, प्रो हरिशंकर रजक, प्रो यज्ञ राठिया और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) द्वारा किया गया। विजेता छात्र छात्राओं की सूची निम्नानुसार है निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वैदेही श्रीवास, द्वितीय स्थान प्रिया लहरे, तृतीय संगीता यादव, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम शिल्पी शर्मा बीएससी द्वितीय, शिवम कुमार कुर्रे द्वितीय बीएससी द्वितीय, तेजश्वनी राठौर तृतीय बीएससी द्वितीय, चित्रकला में प्रथम प्रिया लहरे, संजना सिदार द्वितीय, तेजस्वनी राठौर तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रभा, तथा प्रिया लहरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एड्स नियंत्रण पोस्टर में साक्षी बाघमार विजेता रही। अन्य छात्र छात्राओं को भी सांत्वना प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी पाटले एवं समस्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा सभी विजेता छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *