रायपुर। भारतीय शतरंज के खिलाड़ी डी गुकेश को मंत्री रामविचार नेताम ने बधाई दी है, वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया. दरअसल, उन्होंने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. ये पहला मौका था जब डी गुकेश ने उन्हें क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हराया. इस हार के बाद कार्लसन का गुस्सा भी देखने को मिला. इस डी गुकेश से हारने के बाद महान मैग्नस कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर घूंसा मार दिया. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. हालांकि उसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुए और उन्होंने तुरंत माफी मांगते हुए डी गुकेश से हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी.
डी गुकेश ने खेल को हार की स्थिति से पलटने हुए जीत दर्ज की. जो गुकेश की इस दिग्गज के खिलाफ पहली क्लासिकल जीत थी. इसी के साथ 19 वर्षीय गुकेश प्रतियोगिता के इतिहास में कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. डी गुकेश से पहले रमेशबाबू प्रगनानंद ने कार्लसन को हराया था. गुकेश से हारने के बाद मैग्नस कार्लसन का रिऐक्शन देखने लायक था. जबकि गुकेश बहुत शांत नजर आए.
Huge Congrats to 🇮🇳 @DGukesh! ♟️🔥
Defeats World No.1 Magnus Carlsen in Round 6 of #NorwayChess2025 — his first-ever win over the legend!A proud moment for Indian chess! 🏆👏#DGukesh #MagnusCarlsen #IndianChess #ChessVictory pic.twitter.com/ab7X4DPVHo
— Satish Upadhyay (@upadhyaysbjp) June 2, 2025