मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर चंद्रपुर में पशु बलि पर रोक लगाने गायत्री परिवार ने लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र

गायत्री परिवार द्वारा वर्षों से चलाया जा रहा पशु बलि पर रोक लगाने अभियान

छत्तीसगढ़ विधानसभा में पशु बलि उन्मूलन विधेयक पारित करवाने गायत्री परिवार ने किया मुख्यमंत्री से आग्रह,मंदिर प्रबंधन भी है पशु बलि के विरोध में

सक्ती– छत्तीसगढ़ प्रदेश अपितु पूरे देश भर में धर्म नगरी के रूप में प्रसिद्ध शक्ति जिले के महानदी के तट पर स्थित मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर में पशु बलि पर रोक लगाने गायत्री परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 11 अक्टूबर को पत्र प्रेषित कर मांग की गई है, गायत्री परिवार चंद्रपुर ने बताया है कि चंद्रहासिनी मंदिर में पशु बलि की कुप्रथा के विरुद्ध गायत्री परिवार चंद्रपुर निरन्तर अभियान चलाता रहा है, और जनजागरण का कार्य करता रहा है

गायत्री परिवार ने अपने पत्र में कहा है कि मंदिर प्रबंधन भी पशु बलि बंद करने पर सहमत है,और चंद्रहासिनी मंदिर के निकट स्थित नाथलदाई के मंदिर में इस कुप्रथा को रोकने में कामयाबी भी मिली है,चंद्रहासिनी मंदिर में भी पशु बलि पर अंकुश लगाया गया था, किंतु कुछ वर्ष पूर्व इसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया,एवम यदि आपके मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ विधानसभा में पशु बलि उन्मूलन विधेयक प्रस्तुत कर इसे पारित करा लिया जाए तो हजारों निरीह पशुओं की निर्मम हत्या को रोका जा सकेगा

गायत्री परिवार चंद्रपुर ने कहा है कि माँ चंद्रहासिनी की अजस्र करुणा और कृपा तो इस ब्रह्मांड के हर छोटे बड़े जीव पर है, क्या पशु और क्या पादप, सभी को माता का संरक्षण प्राप्त है,यदि आपके सद्प्रयास से कुछ अज्ञानी भक्तों द्वारा पशु बलि के जघन्य कृत्य से माता को दुःख पहुंचाने के इस कुप्रयास पर अंकुश लगाया जा सके तो आप निश्चित ही माँ चंद्रहासिनी की कृपा के अधिकारी बनेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *