श्री बालाजी हॉस्पिटल में 25 को निशुल्क हड्डीरोग एवं बी एम डी जांच शिविर का आयोजन

परामर्श एवं एक्सरे निशुल्क एमआर आई पर 50 प्रतिशत की छुट…

रायपुर, मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में हड्डीरोग एवं बी एम डी मरीजों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 25 मार्च को किया जा रहा है। जिसमें दोनों विभागों के विशेषज्ञ एवं टेक्नीशयन की टीम अपनी सेवाएं देगें। इस शिविर मे परामर्श एवं एक्सरे निशुल्क रहेगी व एम. आर. आई. एवं अन्य जांचो पर 50 प्रतिशत की विशेष छुट दी जा रही है।

हड्डियों और जोड़ों का दर्द आज के दौर में बेहद आम बात हो गयी है। उम्रदराज लोग ही नहीं कम उम्र के युवा भी हड्डियों के दर्द से अछूते नहीं हैं। आज के दौर की लाइफ स्टाइल और खानपान के चलते ज्यादातर लोग इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर के पास जाने की बजाय घर पर ही तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेते रहते हैं। जो कि आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

बोन मिनरल डेंसिटी बीएमडी टेस्ट हड्डियों की मजबूती की जांच के लिए करवाया जाता है, इस टेस्ट के जरिये हड्डियों की कमजोरी की वजह का पता लगाया जाता है साथ ही हड्डियों में मौजूद कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की जानकारी मिलती है | श्री बालाजी हॉस्पिटल द्धारा लगातार शिविर लगाकर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रोगियों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक कर रही है। श्री बालाजी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक पद्धति से सुसज्जित मशीन एवं मध्यभारत के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है।

वही सभी के रोगों के ईलाज एवं ऑपरेशन के साथ डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थय सहायता योजना (राशन कार्ड) से ईलाज की सुविधा श्री बालाजी हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है, जिससे रोगी का ईलाज एवं परामर्श समय पद एवं सही तरीके के किया जा सकता सके। अग्रिम पंजीयन के लिए 99261-91294,9399729216, 0771-4241000,01,02 पर संपर्क पर सकते हैं।

https://fb.watch/jrKucNF7Ut/

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *