ठगी-शक्ति की कंप्यूटर दुकान में पैसे ट्रांसफर करवाकर कर दी ठगी,दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम, कंप्यूटर संचालक की सक्रियता से एक युवक को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले

मामला शक्ति के हटरी चौक स्थित सांनवी कंप्यूटर शॉप का

सक्ति- शक्ति शहर के हटरी चौक में बिसाहू दास महंत उद्यान के ठीक बगल में स्थित सानवी कंप्यूटर में विगत दो-तीन दिन से दो नवयुवक मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए आ रहे थे, जिस पर सानवी कंप्यूटर के संचालक भुनेश्वर देवांगन ने उनके कहने पर पैसे ट्रांसफर कर दिए, तथा बाद में 1 मार्च को दोनों भाई प्रकाश तिवारी एवं जगदीश तिवारी जो कि अपने आधार कार्ड में पता सिलादेही बिर्रा चांपा बता रहे हैं, ने 20000/-रुपये ट्रांसफर करवाएं तथा उक्त राशि कंप्यूटर दुकान संचालक को नहीं दी तथा उसमें का एक भाई प्रकाश तिवारी वहां से फरार हो गया एवं जगदीश तिवारी को दुकान संचालक ने बैठाकर रखा तथा बाद में पता चला कि पैसा प्रकाश तिवारी देगा एवं वह फरार हो चुका है,तथा ये अस्थाई रूप से हटरी धर्मशाला में विगत 1 सप्ताह से रुके हुए थे,तथा प्रकाश तिवारी के मोबाइल पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद हो गया है, तथा कंप्यूटर दुकान संचालक भुनेश्वर देवांगन ने इसकी सूचना पुलिस थाने शक्ति में लिखित में दी है तथा एक युवक जगदीश चंद्र तिवारी को भी मुनेश्वर देवांगन ने शक्ति थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले किया है,तथा भुनेश्वर देवांगन का कहना है

 

कि उपरोक्त मामले में पुलिस अगर गंभीरता से जांच करें तो यह ऐसे और भी कई घटनाओं में शामिल हैं तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों बाराद्वार के भी एक कंप्यूटर दुकान संचालक के साथ उन्होंने ऐसे ही घटना को अंजाम दिया था तथा ये बदल बदल कर अलग-अलग स्थानों पर रुकते हैं एवं गलत घटनाओं को अंजाम देते हैं,उल्लेखित हो कि आम नागरिकों द्वारा ऐसी घटनाओं की जानकारी पुलिस को दी जाती है, किंतु पुलिस समय रहते तत्परता के साथ इसकी जांच करें तो आगे ऐसी घटनाओं पर बहुत कुछ अंकुश लगाया जा सकता है, किंतु पुलिस थाना शक्ति में ऐसा देखने को मिलता है कि पीड़ित पक्ष द्वारा बताने के बावजूद घंटों तक इसकी पूछताछ नहीं की जाती जिससे पीड़ित पक्ष परेशान होकर अंततः अपने घर वापस आ जाते हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *