कोरोना से 28 साल के युवक सहित चार की मौत, दुर्ग जिले में 780 नए मरीज मिले

दुर्ग। जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। सोमवार को भी चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें 28 वर्षीय युवक सहित तीन बुजुर्ग शामिल है। मृतकों में से तीन ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट की स्थिति अभी भी बेहतर बनी हुई है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 2909 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 780 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले के भिलाई, दुर्ग, रिसाली, कुम्हारी, चरोदा, पाटन, निकुम क्षेत्र में नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

कोरोना के नए मरीज मिलने के मामले में भिलाई,दुर्ग,रिसाली बड़ा हाटस्पाट बन गया है। वहीं सोमवार को कोरोना से इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अहिवारा निवासी 28 साल का युवक भी शामिल है। वहीं तीन अन्य मृतकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक बताई गई है। इन्हें कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां थी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। शनिवार को भी चार लोगों की मौत हुई थी। वहीं रविवार को दो लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। जिले में 11 दिन में कोरोना की वजह से 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

952 मरीज हुए स्वस्थ्य

कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बेहतर है। जितने नए मरीज मिल रहे हैं उससे अधिक की संख्या में पुराने संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। सोमवार को जिले में 780 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 952 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *