कोच्ची: केरल के त्रिशूर जिले में एक उड़ता हुआ मोर (Peacock) चलती मोटरसाइकिल से टकरा गया. इससे बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गई. इस हादसे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी मौत हो गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार को त्रिशूर के अय्यनथोल के पास हुआ जब एक उड़ता हुआ.
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि, प्रमोश अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे, इसी बीच एक उड़ता हुआ मोर आकर उनकी बाइक से टकरा गया. इससे बाइक चला रहे प्रमोश का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े. इसके बाद प्रमोश को फ़ौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पुलिस ने बताया कि प्रमोश अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, इसी बीच यह हादसा हो गया. वहीं, उसकी पत्नी भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गई, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है. पुलिस ने बताया कि 6 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. इस हादसे में मोर की भी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर के अवशेषों को सड़क से हटा दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.