फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार

 सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम खुज्जी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए। इनमें से 15 साल की बच्ची की मौत हो गई। अब स्वास्थ्य विभाग ने गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर घर-घर में पीड़ितों की जानकारी ली। बाकी परिवार के लोग खतरे के बाहर हैं। उदयपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम खुज्जी निवासी नारायण मझवार के परिवार ने शनिवार को भाजी की सब्जी बनाई थी। इसे खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। मंगलवार को गंभीर रूप से पीड़ित नारायण मझवार की बेटी फुलमतिया (15) की मौत हो गई।

पंचायत के सचिव और मितानिन की सूचना पर उदयपुर से स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा। पीड़ित नारायण मझवार, उसकी पत्नी बंधई, दो बेटे आकाश और बैसाखू का इलाज शुरू किया गया। बुधवार को अंबिकापुर से मेडिकल ऑफिसर वाईके किंडो की टीम भी खुज्जी पहुंची। गांव में ही कैंप लगाकर इलाज करने के बाद चारों पीड़ितों की हालत अब खतरे से बाहर है। स्वास्थ्य अमले ने गांव के बाकी घरों में भी जांच की, लेकिन डायरिया के मरीज नहीं मिले। मौसमी बीमारियों के जो पीड़ित मिले, उन्हें दवाएं दे दी गई हैं। उदयपुर बीएमओ डॉ. डीएम कामरे ने बताया कि, पीड़ित नारायण मझवार के परिवार का इलाज अब भी चल रहा है। उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में और दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *