रक्तदान और समाजसेवा के क्षेत्र में मिला फिरोज नवाब को सुपर हीरो राज्यस्तरीय सम्मान

ओम साई रक्तदाता सेवार्थ समिति जरही भटगांव जिला सूरजपुर द्वारा 11 दिसंबर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में रक्तदान और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए बचेली जिला दंतेवाड़ा के समाजसेवी और पार्षद फिरोज नवाब को आमंत्रित किया गया था
विदित हो की इस राज्य स्तरीय सम्मान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पे छत्तीसगढ़ राज्य शासन (खाद्य मंत्री) अमरजीत भगत और स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े विशिष्ट अतिथि शफी अहमद (श्रम कल्याण विभाग) वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी ,अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की के साथ भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज दास गुप्ता भी उपस्थित रहे, 11 दिसंबर के इस राज स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजित कार्यक्रम में बचेली फिरोज नवाब को यह राज्य स्तरीय सुपर हीरो सम्मान


उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य को देखते हुए और विशेषकर रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य को देखते हुए उन्हें यह राज्यस्तरीय सुपर हीरो के पुरुस्कार से नवाजा गया इन्हे स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के हाथो दिया गया
और सम्मानित फिरोज नवाब ने यह पुरस्कार दंतेवाड़ा जिला और बचेली बैलाडीला के सभी रक्तदाताओं को समर्पित किया और कहा की उन सभी रक्तवीरों द्वारा दिया गया समय समय रक्तदान से ही मुझे यह सम्मान मिला है और मेरे इस सामाजिक कार्य से प्रदेश स्तर पे दंतेवाड़ा जिला का नाम रोशन हुआ और हौसला बढ़ा है और समाजिक कार्य को और गति मिलेगा
और जिसका मुझे बेहद खुशी मिला है की आज हम बेहद सुदूर क्षेत्र में कार्य करते है और उसके लिए प्रदेश स्तर के मंच से सम्मान मिलना एक गौरव का क्षण होता है कार्यक्रम के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी कार्यक्रम के संस्थापक और संचालक एन. वासुदेव राव सचिव खेमसागर और अध्यक्ष रायपुर सुनील भारद्वाज की विशेष सहयोग से यह सम्मान समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *