सीआईएसएफ द्वारा किया गया अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

किरन्दुल-किरन्दुल स्थित एनएमडीसी परियोजना के सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गुरुवार को अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।बता दें प्रति वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह के विक्टोरिया डाकयार्ड में एक भीषण अग्निदुर्घटना हुई थी,जिस पर काबू पानेे के दौरान 68 अग्निशमन कर्मचारियों एवं 150 सिविल नागरिकों ने अपने प्राणों की आहूति दे थीं।उन बहादुर अग्निशमन कर्मचारियों एवं नागरिको की शहादत की स्मृति एवम् सम्मान व श्रृध्दांजलि देने हेतु सन 1963 में भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निषमन दिवस के रूप में मनाया जाए तथा इस अवसर पर अग्निशमन जागरूकता हेतु जनसाधारण को अग्निजनित दुर्घटनाओ से होने वाले खतरों व बचाव की जानकारी दी जाए।भारत सरकार के निर्देशानुसार सीआईएसएफ इकाई बीआइओएम किरंदूल में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरूआत की गई। इसी संबंध में इस सप्ताह को अधिक प्रभावी बनाने व आम नागरिको को अग्नि जनित दुर्घटनाओ के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से सीआईएसएफ अग्निषमन शाखा द्वारा पम्पलेट व बुकलेट तैयार किए गए जो कि इस सप्ताह के दौरान जगह जगह पर लोगों में वितरित किए जाएंगे।

अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व बैनर का अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।सप्ताह के दौरान अग्नि सुरक्षा व सतर्कता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।जिसमें स्कूली बच्चो के लिये निबंध व ड्राइंग कंपिटिषन का आयोजन,एनएमडीसी कर्मचारियो के लिए संयंत्र के विभिन्न डिपार्टमेंट में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का आयोजन,फायर क्विज प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता,इवाक्वेषन ड्रिल इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान महाप्रबंधक एस बी सिंह, उपमाहप्रबंधक बी के माधव,परियोजना अस्पताल सीएमओ एम वी लाल,कमांडेंट सीआईएसएफ मनमोहन सिंह यादव, उपकमांडेंट विक्रम सारंग,पंकज पांडे (प्रभारी सीआईएसएफ विजिलेंस), गौरव यादव प्रभारी अग्नि शमन उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *