CM भूपेश बघेल ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के मूर्ति पर किया माल्यार्पण,

रायपुर : डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर घड़ी चौक स्थित अंबेडकर चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गाया. जिसमे पहुंचे सीएम भूपेश बघेल मुख्य अथित के रूप में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर अनावरण किया।

वही मंच उद्बोधन करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा की बाबा साहब ने देश की आजादी के साथ रूढ़ीवाद और उचनीच का दर्द झेला है. बाबा साहब दलित समाज से आते थे. दलितो के अधिकार के लिए बाबा साहब लड़ते थे. जब आगे बढ़े तब उन्हे बहुत सी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की समाज की सेवा जुट गए. बाबा साहब ने देश वासियों को शिक्षक बनने का संदेश दिया।

सीएम बघेल ने कहा यदि आरक्षक नही होता तो आज हम मंच में ना बैठे होते. आज कवासी लखमा विधायक, सरपंच और मंत्री नही बन पाते. आज अगर हम मंच पर बैठे है तो वह बाबा साहब अंबेडकर की देन है. वही सीएम बघेल ने कहा की हमने जाती प्रमाण पत्र को सरली कारण किया है. और कहा है की रायपुर नगर निगम में भी सभी का आवेदन लेना शुरू हो गया है और कही अटके तो बताइए गा हमारे जनप्रतितिंधि है।

सीएम बघेल ने कहा की अगर माता पिता के पास जाती प्रमाण पत्र है तो बच्चे को भी पैदा होते ही जाती प्रमाण पत्र मिल जाएगा. सीएम बघेल ने मंत्री डहरिया को कहा की किसी को भी जाति प्रमाण पत्र के दिकट नही होने निर्देश दिए. इसके नगर निगम द्वारा क्रार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। वही सीएम बघेल ने मंच के माध्यम से आत्मानंद स्कूल के लिए पहले 40 बच्चे पढ़ रहे थे उन बच्चो को 50 बच्चो के एक साथ अब 50 बच्चे स्कूल के लिए प्रवेश की व्यवस्था की है. वही सीएम बघेल ने बाबा साहब की 50 फिट मूर्ति बनाने के लिए कहा है और 50 लाख रुपए की घोषणा की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *