महंत दंपत्ति की अनुकरणीय पहल- दिव्यांग युवती को आवेदन के 2 घंटे के अंदर ही विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने दिलाई मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, बेलपत्र बेचने वाली युवती को मिले मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल से नहीं रहा खुशी का ठिकाना

स्थानीय शक्ति के कांग्रेस नेताओं की सक्रियता से प्रशासन ने अवकाश दिवस के बावजूद दिव्यांग को प्रदान की ट्राई साइकल

सक्ति– कहते हैं कि जब जनप्रतिनिधियों में जनता की सेवा करने का जुनून हो एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की बात हो तो प्रशासनिक प्रक्रियाएं भी बाधा नहीं आती, ऐसा ही कुछ 15 जनवरी को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जब शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपने व्यस्ततम प्रवास में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे, तथा एक ही दिन में विधानसभा अध्यक्ष जी के अनेकों स्थान पर बड़े कार्यक्रम थे, किंतु इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष महंत जी ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप कार्यक्रमों के साथ ही आम जनता की समस्याओं को भी सुनने और निराकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा इसी दौरान तुर्री धाम स्थित भगवान शंकर के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना पहुंचे वहाँ मंदिर परिसर में पूजन सामग्री नारियल बेलपत्री विक्रय करने वाली दिव्यांग युवती सुनीता जिसके दोनों पैर नहीं हैं,उसने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग की सांसद ज्योत्सना चरण दास महन्त से की, जिस पर तत्काल विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद जी ने वहाँ से कलार समाज के यूवक युवती परिचय सम्मेलन स्थल पँहुचते ही प्रशासन को निर्देश किया कि अभी इस कार्यक्रम में बाद हमे चौरा बरपाली जाना कार्यक्रम में शामिल होने जाना है, तथा आप तत्काल उक्त दिव्यांग युवती के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाएं

तुर्रीधाम में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल लेकर उपस्थित रहे प्रशासन की ओर से तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने ततपरता से इस काम को अंजाम देने में लग गए एवं अवकाश होने के बावजूद कॉग्रेस के नेता महबूब भाई, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर के साथ मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेकर तुर्रीधाम पहुंचे जहां लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने दिव्यांग यूवती को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया इस अवसर पर उक्त दिव्यांग युवती के साथ उपस्थित महिलाओं ने कहा कि कई नेताओं अधिकारियों को इस संबंध में आग्रह किया लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया,युवती ने सांसद ज्योत्सना महन्त को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आप सच्चे जन सेवक है इस अवसर पर ग्राम पंचायत तुर्री के सरपंच लीलाधर जायसवाल, महबूब भाई, गिरधर जायसवाल, नगर पालिका परिषद सकती के पूर्व उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन, पिंटू ठाकुर, दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे वहाँ एक अन्य दिव्यांग युवती सीमा जिसके पैर क्षतिग्रस्त है उस पर प्रत्यारोपण के लिए कोरबा आने की बात कही ताकि समुचित इलाज हो सके,वहाँ तुर्री धाम से रवाना होकर आते समय ग्राम डडई में लगे बाजार में अपने काफिले को रोकवा कर सहजता से वाहन से उतर कर स्वंय सब्जियां खरीदी एव ग्रामीणों का हाल जाना

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *