एक मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी परीक्षाएं, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने जारी की समय सारणी

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाओं के लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेेंगी। परीक्षा अलग-अलग तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह सात बजे, द्वितीय पाली सुबह 11 बजे और तृतीय पाली दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। पहली पाली में बीएससी, एमए और पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं होगी। द्वितीय पाली में बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम, तीन वर्षीय पाठयक्रम शास्त्री (प्राच्य संस्कृति संकाय) की परीक्षाएं होगी। वैसे ही तृतीय पाली में बीए के नए और पुराने दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होगी।

बता दें कोरोना के कारण तीन वर्षों बाद पहली बार परीक्षार्थी परीक्षा हाल में बैठकर परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष छात्रों ने आनलाइन परीक्षाएं दी थी। आनलाइन परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय को परीक्षा आवेदन ज्यादा मिलते थे। इस साल आफलाइन होने के वजह से पिछले साल की तुलना में आवेदन कम आए है।

स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं तीन महीने तक चलेंगी। एक मार्च से शुरू हो रही परीक्षाएं 25 मई तक चलेगी। इससे छात्रों को शादी-विवाह में शामिल होने में परेशानी होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *