धड़ल्ले से सक्ति जिले में हो रहा डंपिंग-शक्ति में अवैध राखड़/फ्लाई ऐश डंप करने पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने करी कार्यवाई

सक्ती- शक्ति जिले में निरंतर अवैध जाखड़ परिवहन एवं डंप किए जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर विगत दिनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, तथा इसी निर्देश के परिपालन में 9 दिसंबर को शक्ति विकासखंड के ग्राम- सरवानी में फ्लाई एस एवं अवैध राखड़ डंप किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति आईएएस रैना जमील के निर्देश पर नायब तहसीलदार शक्ति शिवकुमार डनसेना एवं हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच किया

जिस पर मौके में ग्राम सरवानी के प्रेमलाल साहू द्वारा अपनी भूमि पर लगभग 25 हाईवा एवं जीवन लाल साहू द्वारा अपनी भूमि पर लगभग 30 हाइवा फ्लाई ऐश अवैध डंप करवाया जा चुका था, तथा नायब तहसीलदार शक्ति द्वारा मौके पर जेसीबी वाहन सीजी 04 डीटी 3122 जो कि राखड़ को समतल करने का कार्य कर रही थी उसे तत्काल जप्त कर थाना प्रभारी शक्ति के सुपुर्द में दिया गया है, तथा अवैध राखड़ के संबंध में कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन नायब तहसीलदार द्वारा शक्ति एसडीएम को प्रस्तुत किया गया है

 

उल्लेखित हो की शक्ति जिले में विगत कई महीनों से निरंतर अवैध रूप से राखड़ एवं फ्लाई एस के परिवहन तथा डंप किए जाने की शिकायतें प्रशासन को लगातार प्राप्त हो रही थी, तथा विगत दिनों जिला कलेक्टर ने भी इस संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए थे तथा कुछ दिन पूर्व ही जिले की प्रशासनिक अधिकारी ने अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवैध राखड़ परिवहन एवं डंप की शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी, तथा शक्ति में हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *