दिव्यांग जनों की सेवा के लिए कोरबा में आयोजित एरिया कान्फ्रेंस में मिला डॉ शालू पाहवा को सम्मान

लिनेस क्लब के सर्वश्रेष्ठ चेयर पर्सन के अवार्ड से सम्मानित हुई डॉ शालू पाहवा

कोरोना की महामारी में भी जरूरतमंद महिलाओं एवं दिव्यांगों की सेवा के लिए निरंतर समर्पित होकर कार्य किया था शालू ने

शक्ति के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य है डॉक्टर शालू पाहवा

सक्ती-शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में कोरोना की भयंकर महामारी से लेकर आज पर्यंत तक निरंतर जनसेवार्थ कार्यों,दिव्यांग जनों की सेवा में सक्रिय योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवम लिनेस क्लब की पदाधिकारी प्रोफेसर डॉ शालू पाहवा को कोरबा शहर के महाराजा होटल में आयोजित एरिया कांफ्रेंस के दौरान सर्वश्रेष्ठ चेयर पर्सन का अवार्ड मिला

इस दौरान आयोजक संस्था ने डॉक्टर शालू पाहवा को अवार्ड देते हुए कहा कि आपने दिव्यांग जनों की सेवा के लिए जो सक्रिय रूप से अपना योगदान दिया है, तथा निरंतर आप सेवा कार्यों में जुटी हुई है, तथा आपको सम्मानित करते हुए हम सभी हर्षित हैं, वही डॉक्टर शालू पाहवा ने भी सर्वश्रेष्ठ चेयर पर्सन के मिले अवार्ड पर कहा कि आज उन्हें दीन- दुखियों, जरूरतमंदों एवं दिव्यांगों की सेवा करते हुए संतुष्टि मिलती है, तथा वे जीवन में अपना लक्ष्य बनाकर सेवा के कार्यों को करती हैं, तथा उनके इन कार्यों में सभी सदस्यों का भी उन्हें निरंतर सहयोग मिलता है

   

उल्लेखित हो की शक्ति की प्रोफेसर डॉ शालू पाहवा स्थानीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य भी हैं,साथ ही शक्ति की प्रतिष्ठित लिनेस क्लब की पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी हैं, साथ ही पतंजलि योग विद्यापीठ की पूर्व में प्रशिक्षक सहित स्थानीय गायत्री परिवार एवं अन्य संस्थाओं में भी सक्रिय रूप से कार्य करती हैं, एवं डॉक्टर शालू पाहवा ने कोविड-19 की भयंकर महामारी में जहां शहर सहित आसपास के क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार की दृष्टि से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर रोजगार उपलब्ध करवाया

तो वही डॉक्टर शालू पाहवा कि इस सक्रियता एवं जन सेवार्थ कार्यों को देखते हुए उन्हें विगत दिनों राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के अनेकों मंचो पर भी विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है, तथा शक्ति क्षेत्र में वे अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुकी हैं, और शालू पाहवा को मिले इस सम्मान पर महाविद्यालय परिवार सहित लिनेस क्लब एवं शहर की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है, ज्ञात हो कि डॉ शालू पाहवा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष यूनिवर्सिटी स्तर पर दिए जाने वाले टॉपर महाविद्यालय छात्र/ छात्राओं को भी अपनी ओर से प्रतिवर्ष निर्धारित सम्मान राशि देने की भी घोषणा की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *