शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में सक्ती में हुआ दिया इकाई का गठन, जी आर चौहान बनाए गए संयोजक एवं शक्ति राज गुप्ता बनाए गए सह संयोजक

दीया इकाई के अंतर्गत विभिन्न प्रकल्प का भी गठन कर सदस्यों को दी गई नई जिम्मेदारियां

गायत्री परिवार के सप्तशती आंदोलन में तीव्रता लाना एवं युवाओं को शांतिकुंज हरिद्वार की मुख्यधारा से जोड़ना ही दिया इकाई गठन का प्रमुख उद्देश्य– शक्ति राज गुप्ता सहसंयोजक

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गठित की गई है डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) डॉ.प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में काम कर रही है दिया इकाई

सक्ती– शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में संचालित दिया इकाई का गठन नवीन जिले शक्ति में शांतिकुंज प्रतिनिधियों द्वारा किया गया,कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ शक्ति में रखा गया शांतिकुंज प्रतिनिधि के रूप में ओमप्रकाश बलभद्रे, हीरालाल भैया, की उपस्थिति मे किया गया

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां गायत्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राजकुमार पटेल समन्वयक, भगत राम साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता समयलाल बरेठ, प्रज्ञा मंडल प्रमुख विनय साहू एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर एवं शक्ति राज गुप्ता के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गायत्री परिवार में संचालित सप्तशती आंदोलन में तीव्रता लाना एवं युवाओं को आगे लाना है जो संपूर्ण सेवा भाव से मिशन का समस्त कार्य का विधिवत संचालन एवं कार्यों को तीव्रता प्रदान कर सकें

कार्यक्रम में सर्वप्रथम शांतिकुंज प्रतिनिधि के द्वारा दिया डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया, तत्पश्चात युवाओं के महत्व एवं उनकी ऊर्जा के बारे में अवगत कराते हुए भी है शक्ति राज गुप्ता द्वारा मिशनरी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया एवं संपूर्ण जानकारी दी गई अगले क्रम में अतिथियों का उद्बोधन एवं आशीर्वचन सभी को प्राप्त हुआ समस्त अतिथियों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं का तिलक एवं अक्षत लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया स्वागत की कड़ी में सभी अतिथियों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ

उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम कृष्ण कुमार जायसवाल,राजकुमार पटेल, भगत राम साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता समय लाल बरेठ का उद्बोधन हुआ उद्बोधन के क्रम में सभी ने आश्वस्त कराया की दया से जुड़े हुए समस्त कार्यों का निर्वहन एवं मार्गदर्शन विशेष तौर पर गायत्री शक्तिपीठ शक्ति के समस्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में किया जाएगा इसकी संपूर्ण जवाबदारी लेते हुए सभी पदाधिकारियों ने अत्यंत हर्ष के साथ सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। शांतिकुंज के प्रतिनिधियों के द्वारा नवीन जिला शक्ति में दिया इकाई का गठन किया गया जिसमें जी आर चौहान दिया का संयोजक नियुक्त गया एवं सर्वसम्मति से शक्ति राज गुप्ता को सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया अगले क्रम में नंदकिशोर राठौर को कोषाध्यक्ष, परमेश्वर पटेल रचनात्मक गतिविधि प्रमुख, अरुण यादव जिला प्रचारक के रूप में, हेमलता राठौर नारी जागरण,प्रहलाद राठौर मीडिया प्रभारी, ममता चौहान कार्यक्रम व प्रशिक्षण प्रभारी, विद्या साहू कार्यक्रम व व्यवस्थापक के रूप में चयनित हुए एवं सहयोगी सदस्य के रूप में सरोज चौहान का चयन किया गया। नवीन जिला शक्ति में दिया इकाई के गठन पर सभी ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की एवं अंत में मां गायत्री के जयघोष के साथ तथा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *