जनपद सदस्य, कांग्रेस नेता राजा धर्मेंद्र सिंह की क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता, खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है – राजा धर्मेन्द्र सिंह,स्व. बंशीलाल सिदार (शिक्षक) के स्मृति में जांजग मे हुआ राज्य स्तरीय महिला एंव पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला एंव पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजा धर्मेन्द्र सिंह एंव विशिष्ट अतिथि के रुप मे पण्डित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री रहे उपस्थित ग्रामीणों ने मांदर की ताल और फूलमाला से किया भव्य स्वागत अतिथियों द्वारा बजरंग बली की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजा पाठकर रिबन काट कर खेल का शुभारंभ किया गया एंव राजा धर्मेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है खेल कूद हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी होता है साथ ही कहा कि महल और खेल का सम्बन्ध पुराना है मेरे पिता सक्ती राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह पुराने हाकी खिलाड़ी क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हाकी खेला था एंव मै भी फूटबाल का खिलाड़ी हूँ मै खिलाड़ियों की भावनाओं को समझता हूँ और जब भी मुझे निमंत्रण मिलता है मै जरूर पहुंचने का प्रयास करता हूँ विशिष्ट अतिथि पण्डित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा खिलाड़ी को कोई भी खेल खेल की भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से ही खेलना चाहिए खेल और जीवन मे हार जीत लगी रहती है इसलिए हार से हताश नही होकर सीख लेना चाहिए और आयोजक समिति को भी बिना किसी भेदभाव के खेल समपन्न कराना चाहिए स्वर्गीय बंशीलाल सिदार शिक्षक की स्मृति मे दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया कबड्डी कार्यक्रम मे खूबी लाल गवेल कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रमशिला कन्हैया गवेल उप सरपंच होरी लाल खूंटे पुष्पेन्द्र चन्द्रा जिला महासचिव युवा कांग्रेस सक्ती रवि गवेल, अजय सिदार, कार्यक्रम के अध्यक्ष बसंत गवेल,संतोष पटेल, मोती सिंह गबेल, रामकुमार गबेल, योगेश गबेल, जीवनलाल मेहरा सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह

सक्ति– वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह ग्राम पंचायत सोनादुला में मुख्य अतिथि के रूप में राजा धमेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री शामिल हुए, कार्यक्रम के आयोजक सोमनाथ बरेठ सुलौनी समाजिक कार्यकर्ता थे, पुष्पेंद्र चंद्रा, इंदरजीत श्रिवास , राधेश्याम बरेठ,फिरत बरेठ,परस बरेठ,मोहन बरेठ,केदार बरेठ, कमल कृष्णा बरेठ ,राजकुमार बरेठ,गोविंद बरेठ आदि दुर्गेश जयसवाल उपस्थित रहे

गुरु घासीदास मेला एवं मड़ाई मेले में पहुंचे धर्मेंद्र एवं देवेंद्र

सक्ति– गुरु घासीदास जयंती एवं मड़ाई मेला में मुख्य अतिथि के रूप में राजा धर्मेंद्र सिंह एवं पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री ग्राम पंचायत उच्चभिटठी पहुंचे,शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जयंती की बधाई ग्राम उच्चभिटठी के वासियों को राजा धर्मेंद्र सिंह द्वारा दिया गया और कहा की बाबा गुरु घासीदास जी का कहना था मनके मनके एक समान,सभी में समान जैसा व्यवहार हो ,समान जैसा एक दूसरे के प्रति आदर हो और मनुष्य एक दूसरे को अपने बराबर समझे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमे संविधान में बराबरी का हक दिया है और आज की लड़ाई कलम की ताकत से लड़ी जाती है ऐसा कहते हुए राजा धर्मेंद्र ने कुछ पंक्तियां बोली “हो चुकी है पीर पर्वत सी पीर पिघलनी चाहिए, है,पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने कहा शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास सतनाम का नारा दिया था जिसे सत्य का विजय कहा गया है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं और जो सत्य की राह पर चलता है वही सतनाम का योग होता है इसीलिए हमें हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए कठिन समय कितना भी आ जाए पर सच्चाई का रास्ता हमें छोड़ना नहीं चाहिए और यही हमेशा मनुष्य को जीवन में सफल बनाता हैं,ग्राम के सरपंच उमेदा सरजू यादव उपसरपंच शैलेंद्र सोनंत ,संतोष सोनंत सुभाष, सनी खांडे ,कृष्णा ,देनाराम, पुष्पेंद्र चंद्रा ,गोविंद राम ,नरेश खांडे ,रायला आनंद सरोज कांत ,राजू , लखन पाटले, चंद्र लाल , संजू ,रामकुमार , अजित, अभय पाटले ,अनिल , सुरेंद्र पाटले, दीपक रणजीत सोनत उपस्थिति रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *