भारत सरकार के रेल मंत्री से मुलाकात की जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने

शक्ति रेलवे स्टेशन सहित जांजगीर के वर्षों से लंबित पड़े ओवरब्रिज मामले में करी लंबी चर्चा

जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा- शक्ति रेलवे स्टेशन में अंडर ग्राउंड ब्रिज की है नितांत आवश्यकता, साथ ही रेल यात्री सुविधाओं का भी हो विस्तार

सक्ति– भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की, इस दौरान श्री चंद्रा ने जांजगीर-चांपा जिले की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का स्वागत-अभिनंदन करते हुए उन्हें जांजगीर-चांपा जिले में आने का निमंत्रण भी दिया, साथ ही जिला अध्यक्ष कृष्णकांत ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं, तो वहीं रेलवे सेक्टर में भी आज नई यात्री ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है,तो वही देश में नए अत्याधुनिक रेलवे स्टेशनों की स्थापना के साथ ही पुराने रेलवे स्टेशनों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है, एवं यात्री ट्रेनों में भी रेल यात्रियों को पूर्व की भांति बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं

वही जिलाध्यक्ष श्री चंद्रा ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जांजगीर-चांपा जिले के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खोकसा रेलवे ओवरब्रिज विगत 9 सालों से निर्माणाधीन है, किंतु आज उपरोक्त ओवर ब्रिज पूर्ण नहीं हो पाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तथा घंटों तक खोकसा का रेलवे फाटक बंद रहता है, साथ ही जांजगीर-चांपा जिला छत्तीसगढ़ प्रदेश का 6 विधानसभा क्षेत्र वाला जिला है, एवं राजस्व की दृष्टि से भी जांजगीर-चांपा जिले से रेलवे को काफी राजस्व प्राप्ति होती है, एवं जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर नवीन शक्ति जिले का गठन भी हुआ है, तथा नवीन शक्ति जिले का मुख्यालय शक्ति शहर है जहां की वर्तमान में रेलवे स्टेशन में दिव्यांग एवं बुजुर्ग रेल यात्रियों को ट्रेन की यात्रा करने के लिए परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है, तथा शक्ति रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रशासन द्वारा रैंप जरूर बनाया गया है,किंतु यह रैम्प इतना अधिक लंबा है कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग रेलयात्री इस पर चढ़कर प्लेटफार्म तक पहुंचे यह काफी परेशानियों भरा है

वही शक्ति रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय भी वर्तमान में यात्रियों के लिए उपलब्ध नही है,तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा स्टेशन के बाहर विगत 3 वर्षों से यात्री प्रतिक्षालय बनाया जा रहा है जो कि आज पर्यंत तक अपूर्ण पड़ा हुआ है,वहीं शक्ति रेलवे स्टेशन में आम रेल यात्रियों के लिए जहां काफी सुविधाओं की आवश्यकता है, तो वही शक्ति रेलवे स्टेशन में निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेनों के ठहराव की भी नितांत आवश्यकता है, जिसकी क्षेत्र के नागरिक वर्षों से मांग कर रहे हैं अतः शक्ति रेलवे स्टेशन की उपरोक्त समस्त समस्याओं को देखते हुए इसका निराकरण हो

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि चांपा रेलवे स्टेशन भी जंक्शन है, एवं चांपा रेलवे स्टेशन में भी रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है,साथ ही नवीन शक्ति जिले के मालखरौदा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी विगत वर्ष रेलवे प्रशासन द्वारा नई रेल लाइन तथा कारीडोर की दृष्टि से सर्वे कार्य भी किये जाने की चर्चाएं है, अतः इस कार्य को भी शीघ्र ही गति मिले जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों को आने वाले समय में रेल यात्री सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने रेलवे प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना भी की साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्तमान में विगत कुछ महीनों से रेलवे द्वारा निरंतर बड़े त्योहारों के अवसर पर यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने पर भी चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर से रायगढ़ तक लोकल यात्री ट्रेनों की संख्या काफी कम है, एवं समय-समय पर प्रशासन द्वारा यात्री ट्रेनों को स्थगित कर दिए जाने से रेल यात्री काफी परेशान होते हैं, अतः उपरोक्त ट्रेनों को स्थगित करने की बजाय उसे व्यवस्थित ढंग से चलाया जाए, जिससे यात्रियों को लाभ मिल सके

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा द्वारा दिए गए सुझाव एवं चर्चा पर भी भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वे इस संबंध में आवश्यक चर्चा कर पहल करेंगे, साथ ही भारतीय रेलवे एवं भारत सरकार का एकमात्र लक्ष्य यही है कि रेल सुविधाओं का समुचित लाभ पूरे देश भर के रेल यात्रियों को मिले तथा रेलवे सेक्टर में निरंतर नई अत्याधुनिक तकनीक वाली सेवाएं यात्रियों को उपलब्ध हो

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *