जशपुरनगर। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बगीचा विकास खंड ग्राम गम्हरिया स्थित अरिहंत डेली नीड्स का जांच किया गया। जांच में प्रोपराइटर विमल जैन के पास 100 बैग यूरिया स्टॉक पाया गया । जांच के आधार पर पंचनामा बनाकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में खेती किसानी का सिजन चल रहा है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि खाद की कालाबजारी खत्म हो और किसानों को समय सीमा में खाद उपलब्ध हो।