एनटीपीसी सीपत द्वारा पशुपालक किसानों को चाफकटर मशीन का वितरण

एनटीपीसी सीपत द्वारा आसपास के प्रभावित ग्रामों के पशुपालक किसानों को दूध उत्पादन के माध्यम से आय में वृद्धि कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एकीकृत पशुधन एवं चाराधन विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम गतौरा केंद्र में आसपास के ग्राम भिलाई, रलिया, पंधी, परसदा एवं गतौरा के पशुपालक किसानों को 30 चाफकटर मशीन का वितरण किया गया, जिससे किसानों को चारा काटने में सहूलियत हो सके और उनके पशुधन को पौष्टिक चारा मिल सके। इस अवसर पर श्री सुरेश राठौर सरपंच ग्राम पंचायत गतौरा, उपसरपंच श्री देवसिंह पोर्ते, एनटीपीसी सीपत से कर्मचारीगण एवं पशुपालक किसान उपस्थित थे।

विदित हो कि इससे पूर्व में भी ग्राम कुकदा केंद्र में आसपास के 20 पशुपालक किसानों को चाफ कटर मशीन का वितरण किया गया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *