एनटीपीसी सीपत में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

एनटीपीसी सीपत में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

बिलासपुर, एनटीपीसी सीपत परिसर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिनांक 05 मार्च 2023 को मैत्री क्रिकेट मैच का शानदार सफल आयोजन किया गया। यह मैच आई जी इलेवन तथा एनटीपीसी सीपत इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच का उद्देश्य न सिर्फ खेल भावना का विकास करना था बल्कि एक दूसरे संगठन को समझना था ताकि आपसी तालमेल को बढ़ावा मिल सके|

आई जी इलेवन में बिलासपुर पुलिस तथा एनटीपीसी सीपत इलेवन में एनटीपीसी सीपत, रेलवे एसईसीआर तथा सीआईएसएफ कर्मचारी शामिल रहे। आई जी इलेवन की बागडोर बद्रीनाथ मीना, आईपीएस ,आईजी बिलासपुर रेंज ने की , जबकि एनटीपीसी सीपत इलेवन की बागडोर प्रवीण पाण्डेय, डीआरएम एसईसीआर ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) रमानाथ पुजारी ने बद्री नारायण मीना आईपीएस, आई जी ,  प्रवीण पाण्डेय , डीआरएम एसईसीआर ,  संतोष कुमार सिंह , आईपीएस, एसपी बिलासपुर , हिमांशु जैन , आईआरएस, दीपमाला कश्यप , एएसपी बिलासपुर,  राहुल देव , एएसपी , ग्रामीण ,  यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सी पीजी -2 ) घनश्याम प्रजापति , भूतपूर्व कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी का स्वागत किया। विवेक चंद्रा ने  मुनिराज मीना, डीसी , सीआईएसएफ का स्वागत किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड का अनावरण करते हुए टॉस किया गया। आईजी इलेवन टीम के कप्तान बद्री नारायण मीना, आईपीएस, आई जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आईजी इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 143 रन बनाए। जिसमें  मीना ने 34 , भागीरथ ने 30 तथा इमरान खान ने 42 रनों का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए एनटीपीसी सीपत इलेवन ने मैच की आखिरी गेंद में मैच को जीता| जिसमें श्री मुनिराज मीना ने 56 तथा अनुज यादव ने 46 नाबाद रन का योगदान दिया| बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुनिराज मीना , डीसी सीआईएसएफ़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया|
मैच की समाप्ति पर विजेता तथा उपविजेता टीम को मेडल व प्रतीक चिन्ह दिया गया।

इस मैच के अंपायर गुरमीत सिंह तथा बी एस राजपूत रहे , स्कोरिंग की भूमिका  शिवनाथ ने की। जबकि आंखो देखा हाल अनंत वार्ष्णेय एवं  विनय वानखेडे ने निभाई| दोनों ने अपनी आकर्षक कमेंटरी से पूरे मैच में दर्शकों को बाँधे रखा| अपने संबोधन में दोनों टीमों के कप्तान ने इस आयोजन के लिए एनटीपीसी सीपत तथा सीआईएसएफ़ की भूमिका को सराहा तथा आने वाले समय में इस तरह के मैचों के आयोजन का भी सुझाव दिया|

एनटीपीसी सीपत के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि मानव संसाधन विभाग की ओर से खेल परिषद तथा सीआईएसएफ़ के सहयोग से इस मैच का सफल आयोजन किया गया|

मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण)  रमानाथ पुजारी ने अपने संबोधन में दोनों टीमों को विजेता बताते हुए सभी खिलाड़ियों बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी| उन्होंने सभी के योगदान की सराहना की तथा सभी मुख्य अतिथियों का मैच में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए धन्यवाद कहा| आयोजक समिति के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *