जुडवास उत्सव में श्रद्धालुओ की उमड़ी भिडं 

तिल्दा नेवरा -:  नगर के वार्ड क्रमांक एक व दो में सोमवार के दिन शितला माता देवालय में  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  जुड़वास ( माता पंहुचनी ) का उत्सव धुमधाम व हर्षोंउल्लास पूर्वक वार्ड के महिलाएं व पुरूषो द्वारा मनाया गया जिसमें सुबह  से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने लगी वही सेवा समिती के सदस्यों द्वारा माँ की जस गित मांदर झांझ के द्वारा सेवा गित गाते रहे।  जो की रात्रि नौ  बजे तक शितला माता की सेवा की गई । मंदिर मे मॉ शितला की श्रद्धांलुओ द्वारा विधि व्रत पुजा अर्चना कर श्री फल , चावल व अन्य साम्रगी श्रद्धालुओं ने चढ़ाया व मॉ से अपने गांव व अपने परिवार की सुख समृधि की कामना की गई। वही शितला मॉता के पुजारी ने सभी भक्तो को निम के पत्ते से पानी का छिड़काव किया।

जिससे समस्त नगरवासी व आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ सुबह से बनी रही श्रद्धालुओं का यह मानना है कि। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी अष्टमी को शीतला माता का जुड़वास पर्व मनाया जाता है। इसे बसौड़ या बसौरा भी कहते हैं , शीतला सप्तमी को भोजन बनाकर रखा जाता है दुसरे दिन उसी भोजन को ही खाया जाता है। इस दौरान विशेष प्रकार का भोजन बनाया जाता है  कहते हैं कि इस देवी की पूजा से चेचक का रोग ठीक होता है। माता पहुंचनी (जुड़वास ) की पुजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से वार्ड के पार्षद जितेन्द्र धुव्र ,ईश्वर यदु,  मनहरण नेताम, हरिराम यदु, दिपक पटेल, व वार्ड के गणमान्य नागरिक की उपस्थिती थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *